बिहार

bihar

Bihar Politics : 'सम्राट चौधरी 2 दिनों में मांगे माफी नहीं तो करेंगे केस', उमेश कुशवाहा ने दी चेतावनी, जानें मामला

By

Published : May 16, 2023, 4:25 PM IST

Updated : May 16, 2023, 6:45 PM IST

मुंगेर में ललन सिंह के मीट भात में लाठीचार्ज का मुद्दा तूल पकड़ता जा रहा है. बीजेपी के सम्राट चौधरी ने जहां इसे वोट के लिए मीट भात पार्टी और शराब बांटने का आरोप लगाया तो जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष ने पलटवार किया और केस की धमकी दे डाली. इस पर बीजेपी ने भी जुबानी हमला तेज कर दिया और कह दिया की जेडीयू और आरजेडी मिलकर बिहार में तस्करों की गैंग 20 हजार करोड़ की अवैध शराब बिक्री का खेल करके समानांतर अर्थव्यवस्था चला रही है. पढ़ें पूरी खबर-

Etv Bharat
Etv Bharat

मीट भात पर बिहार में वार-पलटवार

पटना: जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के मीट भात भोजपर बिहार में सियासत शुरू है. एक ओर जहां बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने आरोप लगाया कि वोट के लिए मीट भात का भोज और शराब बांटी जा रही है तो वहीं पलटवार करते हुए उमेश कुशवाहा ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने चेतावनी दे डाली है. उमेश कुशवाहा ने कहा है कि अगर दो दिनों में सम्राट चौधरी ने माफी नहीं मांगी तो मुंगेर के जेडीयू जिलाध्यक्ष से केस करा देंगे.

ये भी पढ़ें- पश्चिम बंगाल के पूर्वी मेदिनीपुर में पटाखा फैक्ट्री में धमाका, कई मौतें

''हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष तो पहले से इस तरह का भोज देते रहे हैं, कोई नई बात नहीं है. लेकिन सम्राट चौधरी ने जिस प्रकार से शराब बांटने की बात कही है यह आपत्तिजनक है. अगर उनके पास सबूत है तो दिखाए नहीं तो हम अपने मुंगेर जदयू के जिलाध्यक्ष को उन पर कार्रवाई करने का निर्देश दे रहे हैं.''-उमेश कुशवाहा, प्रदेश अध्यक्ष, जदयू


सम्राट चौधरी के पिताजी तक पहुंची बात: उमेश कुशवाहा ने कहा विधानसभा उपचुनाव में जब जीत मिली थी तो उस समय भी भोज हुआ था. उस समय हम लोग एनडीए में थे और उस भोज में सम्राट चौधरी भी मौजूद थे. उस समय तो उन्हें कोई आपत्ति नहीं हुई. लेकिन आज क्यों बेचैन हैं? उनका दिमागी संतुलन गड़बड़ा गया है. उन्हें हैसियत से अधिक पद मिल गया है. हम तो उनके आलाकमान को कहेंगे कि उनका इलाज करा लें उनके पिताजी भी इसी तरह की बात करते थे.

बीजेपी ने संभाला मोर्चा: वहीं उमेश कुशवाहा की चेतावनी भरी धमकी पर बीजेपी बौखलाई हुई है. बीजेपी के प्रवक्ता ने कहा कि जेडीयू धमकी देना बंद करे, क्योंकि बिहार में खुलेआम शराब बिक रही है. यहां घर-घर होम डिलिवरी हो रही है. कार्रवाई करनी है तो सरकार के अधिकारियों के खिलाफ करने के जगह विपक्ष के नेताओं को धमकी दी जा रही है.

''बिहार में शराब का अवैध कारोबार चल रहा है. 20 हजार करोड़ की समानांतर अर्थव्यवस्था चल रही है. आरजेडी और जेडीयू के लोगों को लाभ भी मिल रहा है. सरकार के अंदर अगर हिम्मत है तो दोषी अधिकारी और शराब के कारोबार में लगे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करके दिखाएं.''- डॉ. रामसागर सिंह, प्रवक्ता, बीजेपी

रविवार को ललन सिंह ने दी थी मीट-भात पार्टी: बता दें कि रविवार 14 मई को ललन सिंह की मीट-भात पार्टी में जोर दार हंगामा हुआ. कार्यकर्ताओं की भीड़ ज्यादा होने के कारण वहां भगदड़ की स्थिति बन गई. बेकाबू कार्यकर्ताओं को काबू में लाने के लिए पुलिस को लाठी तक भांजनी पड़ी ऐसे में बीजेपी ने मौके को देखते हुए चिंगारी को हवा देनी शुरू कर दी. अब ये चिंगारी बिहार की राजनीति में शोला बन चुकी है. फिलहाल दूर दूर तक इस मुद्दे पर दोनों दल चुप बैठने वाले नहीं हैं. दोनों ओर से जारी बयानबाजी पर यह साफ दिख रहा है.

Last Updated :May 16, 2023, 6:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details