बिहार

bihar

Santi Dixit murder case: पटना सिविल कोर्ट में दो आरोपियों ने किया आत्मसमर्पण, रिमांड पर लेगी पुलिस

By

Published : Feb 6, 2023, 7:32 PM IST

पटना में सेंटी दीक्षित हत्याकांड मामले में दो आरोपियों ने आज पटना सिविल कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया (Santi Dixit murder case accused surrender). बीते 24 जनवरी को सेंटी दीक्षित की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस पिछले कई दिनों से अपराधियों की तलाश कर रही थी.

दो आरोपियों ने सिविल कोर्ट में किया सरेंडर
दो आरोपियों ने सिविल कोर्ट में किया सरेंडर

डीएसपी टाउन अरुण कुमार सिंह

पटना:राजधानी पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र स्थित महाराणा प्रताप भवन के पास हैप्पी गली में बीते 24 जनवरी की रात वर्चस्व की लड़ाई में सेंटी दीक्षित की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस दो अरोपियों की तलाश कर रही थी. सोमवार की शाम दोनों आरोपियों ने पटना सिविल कोर्ट में सरेंडर कर दिया (Two accused surrender in Patna Civil Court). दोनों के सरेंडर करने की पुष्टि करते हुए डीएसपी टाउन अशोक सिंह ने बताया कि लगातार पुलिस के द्वारा बनाए जा रहे दबव के कारण इन दोनों आरोपियों ने पटना सिविल कोर्ट में सरेंडर कर दिया. डीएसपी टाउन ने कहा कि दोनों हत्यारोपियों को रिमांड पर लेने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.

ये भी पढ़ें- पटना में युवक की हत्याः माल नहीं खरीद रहा था डीलर, एजेंसी मालिक के गुर्गों ने दुकान पर की थी फायरिंग

दो आरोपियों ने कोर्ट में किया सरेंडर: जानकारी के अनुसार 24 जनवरी की रात वर्चस्व की लड़ाई के दौरान दो गुटों के लोगों के आमने-सामने आने के बाद मौके पर मौजूद इलाके के स्थानीय दबंग बबलू साहनी और उसके साथ मौजूद अन्य आधा दर्जन लोगों ने सेंटी दीक्षित की हत्या कर दी थी. इस मामले में कदमकुआं थाने की पुलिस ने स्वत: संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज कर हत्याकांड में शामिल अपराधियों की तलाश शुरू कर दी. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से सभी की गिरफ्तारी में जुट गई. बावजूद इसके पुलिस की आंख में धूल झोंककर बदमाशों ने पटना सिविल कोर्ट में सरेंडर कर दिया. पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी.

"इस घटना में शामिल राहुल बंगाली और बबलू साहनी ने सोमवार की शाम पटना के व्यवहार न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया. बबलू साहनी ने ही सेंटी दीक्षित को पहली गोली मारी थी. इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी बबलू साहनी ही रहा है. उसके साथ इस हत्याकांड में शामिल राहुल नेपाली ने भी पटना व्यवहार न्यायालय में सरेंडर कर दिया है. फिलहाल इस घटना में शामिल अन्य तीन से चार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. जरूरत पड़ने पर पटना व्यवहार न्यायालय में सिलेंडर करने वाले दोनों अपराधियों को रिमांड पर लेकर उससे इस हत्याकांड मामले में पूछताछ की जाएगी."- अशोक कुमार सिंह, डीएसपी टाउन

ABOUT THE AUTHOR

...view details