बिहार

bihar

Bihar Politics: 'संविधान बदलने की हो रही कोशिश', प्रेसिडेंट ऑफ भारत पर लेसी सिंह

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 5, 2023, 3:51 PM IST

प्रेसिडेंट ऑफ भारत पर लेसी सिंह ने भाजपा पर निशाना साधा. लेसी सिंह ने भाजपा पर संविधान बदलने की कोशिश करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि जिसकी आजादी की लड़ाई में कोई योगदान नहीं है, आज इतिहास बदलने में लगे हैं. पढ़ें पूरी खबर...

बिहार सरकार मंत्री लेसी सिंह
बिहार सरकार मंत्री लेसी सिंह

बिहार सरकार मंत्री लेसी सिंह

पटनाः 'प्रेसिडेंट ऑफ भारत' (President Of Bharat) को लेकर विवाद छिड़ गया है. बिहार सरकार मंत्री लेसी सिंहने भाजपा पर बड़ा आरोप लगाया है. मंत्री ने कहा कि भाजपा के लोग संविधान को बदलना चाहते हैं. देश का संविधान बदलने की तैयारी हो रही है. विपक्षी दलों की एकजुट से भाजपा घबराहट में है. इस दौरान लेसी सिंह ने यहां तक कहा कि इनलोगों की आजादी की लड़ाई में क्या भूमिका रही है, जो आज इतिहास बदलने की कोशिश कर रहे हैं.

यह भी पढ़ेंःRepublic of Bharat : 'प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया' की जगह लिखा 'प्रेसिडेंट ऑफ भारत', छिड़ा विवाद


"विपक्षी एकता को देखते हुए केंद्र सरकार घबराहट में है. इसमें वह क्या निर्णय लेगी, वही बता सकती है. इंडिया पहले से ही है, इससे किसे प्रेम नहीं है. वे लोग अपना इहितास मिटाने में लगे हुए हैं. लोकतंत्र खतरे में है और संविधान की धज्जिया उड़ाई जा रही है. इन लोगों की आजादी की लड़ाई में कोई भूमिका नहीं रही, लेकिन अपना इतिहास गढ़ने में लगे हैं."-लेसी सिंह, मंत्री, बिहार सरकार


'इंडिया से किसे प्रेम नहीं': मंत्री लेसी सिंह ने कहा इंडिया तो पहले से है. इंडिया से किसे प्रेम नहीं है. अब ये लोग अपना इतिहास ही बदलना चाहते हैं तो उनकी बुद्धि का बलिहारी है. इंडिया का नाम मिटा कर इतिहास बदलना चाहते हैं. लेसी सिंह ने कहा इंडिया, भारत और हिंदुस्तान यह तो पहले से ही ऐसा है. ऐसा तो नहीं है कि जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है, उसके बाद कुछ हुआ है?

प्रेसिडेंट ऑफ भारतःदरअसल, G20 समिट को लेकर रात्रि भोज के लिए राष्ट्रपति को आमंत्रण दिया गया, जिसमें प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया (President of India) के बदले प्रेसिडेंट ऑफ भारत लिखा हुआ है. चर्चा की जा रही है कि अब देश का नाम इंडिया से बदलकर केवल भारत किया जाएगा. इसी को लेकर देश में सियासत तेज हो गई है. G20 की बैठक के बाद संसद का विशेष सत्र भी बुलाया गया है. कहा जा रहा है कि केंद्र सरकार इंडिया का नाम बदलकर भारत किये जाने का प्रस्ताव रख सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details