बिहार

bihar

जहां से AC खोल ले गए कन्हैया कुमार वहां पहुंचा Etv Bharat, जानें क्या है सच्चाई

By

Published : Sep 28, 2021, 8:29 PM IST

Updated : Sep 28, 2021, 8:46 PM IST

पटना के सीपीआई दफ्तर से कन्हैया कुमार के द्वारा एसी और फ्रिज खोले जाने की खबरों के बीच ईटीवी भारत संवाददाता ने पार्टी ऑफिस जाकर हकीकत की पड़ताल की. सीपीआई के एक वरिष्ठ नेता ने क्या कहा सुनिए...

कन्हैया कुमार एसी खोलने की सच्चाई
कन्हैया कुमार के एसी खोलने की सच्चाई

पटनाः सीपीआई (CPI) छोड़कर युवा नेताकन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. वहीं, इससे पहले पटना के सीपीआई दफ्तर (CPI Office) से एसी खोलने और अन्य सामान ले जाने की खबरों के बीच ईटीवी भारत की टीम इसकी सच्चाई पता करने वहां पहुंच गई, जहां पहले कन्हैया कुमार का दफ्तर हुआ करता था.

इसे भी पढ़ें- कन्हैया कुमार के शामिल होते ही 'टुकड़े-टुकड़े' हुई कांग्रेस: BJP

पटना के अदालतगंज स्थित सीपीआई कार्यालय के कमरे से एसी, फ्रिज और अन्य उपकरण को कन्हैया कुमार के द्वारा ले जाने की बातों का सीपीआई ने खंडन किया है. पार्टी के सचिव मंडल के सदस्य रामबाबू कुमार ने कहा कि बिना मतलब की बात को तिल का तार बनाया जा रहा है.

देखें वीडियो

रामबाबू कुमार ने कहा कि इसकी असलियत यह है कि कन्हैया कुमार को यहां रहने के लिए जो कमरा पार्टी के द्वारा अलॉट किया गया था, वहां उन्होंने अपनी तरफ से एसी, फ्रिज सहित अन्य सामान मंगवाए थे. ये सारे सामान उनके व्यक्तिगत थे, इसलिए आज से करीब एक महीने पहले वे पार्टी की सहमति और जानकारी में ये सामान ले गए हैं.

इसे भी पढ़ें- वामपंथी कन्हैया हो गए कांग्रेसी, वेणु गोपाल की मौजूदगी में थामा 'हाथ'

साथ ही सीपीआई सचिव सदस्य ने यह भी बताया कि करीब डेढ़ महीने पहले ही कन्हैया कुमार ने पटना में नए आशियाना की तलाश कर ली थी. ये सारे सामान ले जाने से पहले उन्होंने पार्टी को अवगत भी कराया था. उन्होंने कहा कि अपने निजी सामान के अलावा कन्हैया कुमार एक सुई तक नहीं ले गए हैं. इस बात को बेवजह उछाला जा रहा है.

इसे भी पढ़ें-पार्टी नई... तेवर पुराना.. गांधी-कस्तूरबा का नाम लेकर संघ-मोदी पर साधा निशाना

बता दें कि कन्हैया कुमार अब कांग्रेसी नेता हो गए हैं. मंगलवार को नई दिल्ली के कांग्रेस मुख्यालय में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को ज्वाइन कर लिया. सदस्यता ग्रहण करने के बाद कांग्रेस के महासचिव वेणु गोपाल, रणदीप सुरजेवाला की मौजूदगी में प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की. कन्हैया के साथ गुजरात के नेता जिग्नेश ने भी कांग्रेस ज्वाइन कर ली है.

Last Updated :Sep 28, 2021, 8:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details