पटनाःसोशल मीडिया का पारा इन दिनों 'कच्चा बादाम' ने हाई कर रखा है. इस वायरल गाने का फीवर ऐसा चढ़ा है कि हर कोई कमर थिरकाने पर मजबूर हो रहा है. भोजपुरी की बोल्ड एक्ट्रेस त्रिशाकर मधु ने अपने इंस्टाग्राम पर 'कच्चा बादाम' पर डांस (TrishaKar Madhu kachcha Badam Dance) करते हुए एक वीडियो शेयर किया है.
इसे भी पढ़ें- वैलेंटाइन डे पर खेसारी संग अक्षरा का देखें पूरा रोमांस, 'ड्रीम में एंट्री' के इस सीन को बार-बार देख रहे फैंस
दरअसल, 'कच्चा बादाम' गाने का खुमार ऐसा है कि देसी से लेकर विदेशी तक इस गाने पर झूमते दिखाई दे रहे हैं. इंस्टाग्राम पर तो मानों इस गाने पर बन रही रील्स की बाढ़ सी आ गई है. अब जब लोग पॉपुलर सॉन्ग पर रील बना रहे थे, तो भला भोजपुरी एक्ट्रेस त्रिशाकर मधु कैसे पीछे रहतीं. वीडियो साझा करने के बाद इसे भी लोग खूब पसंद कर रहे हैं. एक्ट्रेस के एक्प्रेशन की लोग खूब सराहना भी कर रहे हैं.