बिहार

bihar

हाजीपुर कोर्ट में आज होगी लालू यादव की पेशी,जानें बिहार की बड़ी खबरें

By

Published : Aug 18, 2022, 9:18 AM IST

विवादों में घिरे कानून मंत्री कार्तिक सिंह ने की लालू से मुलाकात,राजीव नगर का भू माफिया सत्यनारायण गिरफ्तार,हाजीपुर कोर्ट में आज होगी लालू यादव की पेशी, आगे पढ़ें अब तक की 10 बड़ी खबरें...

TOP TEN NEWS
TOP TEN NEWS

  1. हाजीपुर कोर्ट में आज होगी लालू यादव की पेशी, आचार संहिता उल्लंघन का मामला
    आचार संहिता उल्लंघन के एक मामले में आज RJD Supremo Lalu Prasad Yadav हाजीपुर व्यवहार न्यायालय में पेश होंगे. इससे पहले वो 22 जून को भी इसी मामले में सुनवाई के लिए अदालत पहुंचे थे.

2.बिहार के ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र यादव की तबीयत बिगड़ी, IGIMS में भर्ती
Bihar Energy Minister Bijendra Yadav की तबीयत अचानक खराब होने के बाद उन्हें IGIMS में भर्ती कराया गया है. उन्हें खांसी और सांस लेने में तकलीफ है. हालांकि आईजीआईएमएस के निदेशक के अनुसार उनकी स्थिति पहले से बेहतर है.

3.विवादों में घिरे कानून मंत्री कार्तिक सिंह ने की लालू से मुलाकात, कहा.. मेरे ऊपर कोई मामला नहीं
Law Minister Karthikeya Kumar को लेकर RJD Chief Lalu Yadav ने दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा था कि सुशील मोदी क्या बोलते हैं उस पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है. सुशील मोदी झूठा आदमी है. वहीं, अब कार्तिक सिंह ने भी कहा कि मेरे खिलाफ ऐसा कोई मामला नहीं है.

4.राजीव नगर का भू माफिया सत्यनारायण गिरफ्तार, आवास बोर्ड की जमीन पर अवैध कब्जा का आरोप
पुलिस को Land Mafia Satyanarayan के पटना सिविल कोर्ट में आने की सूचना मिली थी. इसके बाद दोपहर करीब 1 बजे ही कोर्ट के बाहर पहुंच गई और उसके निकलने का इंतजार करती रही. सत्यनारायण को इसकी भनक लग गई और वह कोर्ट परिसर में ही रुका रहा. पुलिस ने करीब 7 घंटे तक इंतजार किया. देर शाम में जब वह अपने दो करीबियों के साथ कोर्ट से बाहर आया तो पुलिस ने उसे गेट पर ही पकड़ लिया.

5.बीमा भारती बोलीं.. लेसी सिंह कराती हैं हत्याएं.. मंत्रीपद से हटाएं, नहीं तो दे दूंगी इस्तीफा
बिहार में नई सरकार की मंत्रिमंडल के गठन के बाद से ही पार्टी के नेताओं के बीच कलह शुरू हो गया है. कांग्रेस के बाद अब जदयू में कलह की बात सामने आ रही है. बिहार सरकार की पूर्व मंत्री और रुपौली से JDU MLA Bima Bharti ने इस्तीफा की पेशकश की है. बीमा भारती लेसी सिंह के मंत्री बनाने से नाराज हैं. पढ़ें पूरी खबर...

6.शराबबंदी पर HAM के बदले सुर.. मंत्री संतोष सुमन ने तारीफ में बांधे पुल
सत्ता में आने से पहले जीतन राम मांझी ने liquor ban को लेकर कानून संशोधन की बात करते थोड़ी-थोड़ी पिया करो वाला बयान दिया था. अब उनके पुत्र और सरकार के मंत्री संतोष कुमार सुमन ने शराबबंदी के फैसले की तारीफ की है. बाबा दशरथ मांझी की पुण्यतिथि पर शराब की बुराईयां गिनाते हुए कहा कि यह कानून आम लोगों के हित में है. पढ़ें पूरी खबर.

7.Action शुरू.. आनंद मोहन को सैर कराने के मामले में जेलर समेत 3 निलंबित
बाहुबली पूर्व सांसद आनंद मोहन को जेल जाने की जगह उनके आवास ले जाने के मामले में सहरसा जेलर सहित तीन जेलकर्मी नप गए. जेल IG ने नोटिस जारी कर तीनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.

8.लालू के पटना पहुंचते ही CM नीतीश ने की मुलाकात.. दिया गुलाब का फूल
RJD supremo Lalu Prasad के पटना पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उनसे मिलने राबड़ी आवास पहुंचे हैं. जहां दोनों नेताओं के बीच मुलाकात चल रही है. पढ़ें पूरी खबर..

9.Petrol Diesel Price Today.. पेट्रोल डीजल के नए रेट जारी, यहां चेक करें बिहार में तेल की कीमत
बिहार में आज पेट्रोल के दाम में 04 पैसे की कमी और पेट्रोल में 03 पैसे की हुई है. बाहर निकलने से पहले आज आपके जिले में तेल की कीमत क्या है, यहां जान लें.

10.करोड़पति निकला बिहार पुलिस भवन निर्माण का अभियंता.. घर से 20 लाख कैश.. 50 लाख के जेवरात मिले
विशेष निगरानी इकाई ने बिहार पुलिस भवन निर्माण के अभियंता पर 50 हजार घूस मांगने के आरोप में मामला दर्ज किया. जब उसके घर पर टीम ने छापेमारी कर सर्च किया तो लाखों के जेवरात और कैश बरामद हुए. अभियुक्त के नाम पर करोड़ों की संपत्ति के कागजात भी मिले हैं. पढ़ें पूरी खबर...


ABOUT THE AUTHOR

...view details