बिहार

bihar

BPSC 2020 : आज 888 परीक्षा केंद्रों में PT देंगे साढ़े चार लाख अभ्यर्थी, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

By

Published : Dec 27, 2020, 6:04 AM IST

Updated : Dec 27, 2020, 6:12 AM IST

बिहार में बीपीएससी की 66वीं प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन आज किया जा रहा है. परीक्षा केंद्रों में कोरोना गाइडलाइन का पालन कराया जाएगा. पढे़ं पूरी खबर...

बिहार की ताजा खबर
बिहार की ताजा खबर

पटना : बिहार में आज बीपीएससी की 66वीं प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. इस परीक्षा में तकरीबन साढ़े चार लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे. प्रदेशभर में परीक्षा को लेकर 888 सेंटर बनाए गये हैं.

बड़ी संख्या में बीपीएससी ने अभ्यर्थियों का परीक्षा केंद्र घर से 400 से 500 किलोमीटर दूर बनाया है. अभ्यर्थियों ने परीक्षा केंद्र में परिवर्तन करने की मांग की थी. जिसे बीपीएससी ने खारिज कर दिया. बीपीएससी ने सिर्फ महिलाओं और दिव्यांग को ही उनके गृह जिले में परीक्षा केंद्र दिया है.

अभ्यर्थियों के लिए सात स्पेशल ट्रेन
रेलवे ने बीपीएससी अभ्यर्थियों के लिए चार इंटरसिटी और तीन मेमू ट्रेन चलाने का फैसला किया है. यही नहीं, मुख्य स्टेशनों पर रेलवे ने ट्रेनों की स्पेशल रैक का इंतजाम भी किया है. रेलवे के इस कदम से अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में आसानी होगी.

रेलवे ने पाटलिपुत्र से नरकटियागंज, मुजफ्फरपुर से नरकटियागंज, राजगीर से दानापुर और धनबाद से रांची इंटरसिटी मेल एक्सप्रेस ट्रेन चलाने जा रहा है. जबकि समस्तीपुर से कटिहार, सोनपुर से छपरा और रक्सौल से दरभंगा के बीच तीन मेमू ट्रेन चलाएगी.

कोरोना गाइडलाइन को लेकर निर्देश

दरअसल, कोविड-19 की वजह से सीमित संख्या में ट्रेनें चल रही हैं. जबकि बसें भी हर जिले के लिए पर्याप्त संख्या में उपलब्ध नहीं हैं, जिसकी वजह से अभ्यर्थी परेशान थे.

⦁ एक बेंच पर दो ही अभ्यर्थी बैठ सकेंगे.

⦁ सभी अभ्यर्थियों मास्क लगाकर परीक्षा केन्द्रों पर आएं.

⦁ सभी अभ्यर्थी अपने पास सेनेटाइजर रखें.

Last Updated : Dec 27, 2020, 6:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details