भिवाड़ी/पटनाः अलवर बाईपास के पास एक निजी कॉम्प्लेक्स में 28 दिसंबर को मोबाइल शॉप से 50 लाख की लूट का मामला सामने आया था. प्रदेश में यह किसी मोबाइल शॉप से की गई अब तक की सबसे बड़ी लूट की वारदात थी. भिवाड़ी पुलिस ने इस मामले में बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने बिहार के मोतिहारी जिले में भारत-नेपाल बॉर्डर के पास एक गांव से तीन मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने 90 प्रतिशत माल की रिकवरी कर ली है.
क्या है पूरा मामला
29 दिसंबर 2020 को भिवाड़ी के फूलबाग थाना इलाके में मोबाइल शॉप के ऑनर ने जैसे ही दुकान खोली उसको होश फाख्ता हो गए. दुकान में खाली डिब्बे पड़े हुए थे. 28 दिसंबर की रात तो चोरों ने दुकान से 48 आईफोन, 18 सैमसंग, 2 MI, 3 वीवो, 3 एपल की घड़ियां, 1 आईपैड और हेडफोन के साथ दुकान में रखे 65 हजार रुपयों पर भी हाथ साफ कर दिया. राजस्थान में किसी भी मोबाइल शॉप में हुई ये अब तक की सबसे बड़ी लूट थी. चोर इतने शातिर थे कि वो अपने साथ दुकान में लगे सीसीटीवी की डीवीआर भी ले गए.