पटना: बिहार की राजधानी पटना में आभूषण दुकाना में चोरी (Theft in jewelery shop in Patna) का मामला सामने आया है. एक आभूषण दुकान से चोरों ने पांच लाख रुपये के जेवरात चुरा लिए. यह मामला शाहपुर थाने के मठियापुर स्थित रौशन ज्वेलर्स की. वैसे ठंड बढ़ते ही शहर में चोरी की घटनाओं में काफी इजाफा हुआ है. इसी कड़ी मठियापुर स्थित रौशन ज्वेलर्स की दुकान का शटर उखाड़ कर करीब पांच लाख रुपये के गहने चोर ले उड़े.
ये भी पढ़ेंः बिहटा में दुकान में लाखों की चोरी, दुकान की दीवार तोड़कर दिया घटना को अंजाम
पांच लाख के गहने गायबःदानापुर में बेखौफ चोरों ने शाहपुर थाने के मठियापुर स्थित रौशन ज्वेलर्स की दुकान का शटर उखाड़ कर करीब पांच लाख रुपये के गहने पर हाथ साफ कर दिया. ढिबरा निवासी व दुकानदार रौशन कुमार ने स्थानीय थाने में चोरी का मामला दर्ज कराया है. चोर दुकान से सिर्फ कीमती गहने ही ले गए. आर्टिफिशियल जेवरात और गहने वहीं पड़े हुए थे.
सुबह मकान मालिक की सूचना पर चोरी का पता चलाःपीड़ित दुकानदार ने बताया कि चोरों ने लोहे की तिजोरी का ताला भी तोड़ डाला और उसमें रखे कीमती सोने के जेवरात चोरी कर लिये. उन्होंने बताया कि इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है. दुकानदार रौशन ने बताया कि देर शाम दुकान बंद कर घर चले गये थे. सुबह उनके मकान मालिक ने फोन कर सूचना दी कि दुकान का शटर चोरों ने उखाड़ दिया है. सूचना मिलने के बाद वह दुकान पहुंचे तो देखा कि दुकान में शीशे के शो केस में रखे चांदी-सोने के जेवरात गायब थे.
"देर शाम दुकान बंद कर घर चले गये थे. सुबह उनके मकान मालिक ने फोन कर सूचना दी कि दुकान का शटर चोरों ने उखाड़ दिया है. जब वह दुकान पहुंचे तो देखा कि दुकान में शीशे के शो केस में रखे चांदी-सोने के जेवरात गायब थे"-रौशन कुमार, पीड़ित दुकानदार