बिहार

bihar

बेखौफ अपराधियों का तांडव, पटना के बिहटा में दुकान में घुसकर दुकानदार को मारी गोली

By

Published : Jul 31, 2019, 2:38 AM IST

पटना के बिहटा में एक व्यवसायी की हत्या हो गई है. इस मामले को रंगदारी और आपसी विवाद से जोड़कर देखा जा रहा हैं. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.

मृतक व्यवसायी

पटना:राजधानी के बिहटा में बेखौफ अपराधियों ने दुकान में घुसकर दुकानदार को चार गोली मार दी. चार गोली लगने से दुकानदार की मौके पर ही मौत हो गई. घटना से गुस्साए लोगों ने आगजनी कर बिहटा आरा मुख्यमार्ग एनएच 30 को शव के साथ जाम कर दिया.

पटना में अपराधियों का तांडव जारी है. बेलगाम अपराधी हर जगह अपराधिक घटना को अंजाम दे रहे है. मंगलवार की रात अपराधियों ने पटना से सटे बिहटा में एक व्यवसायी को निशाना बनया है. मामला बिहटा थानाक्षेत्र का हैं. जहां एक दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दिया गया.

घटनास्थल पर रिपोर्टर

बाइक पर सवार थे अपराधी

व्यवसायी विमलेश हर दिन की तरह अपनी दुकान बंद करने की तैयारी कर रहा था. तभी बाइक सवार अपराधियों ने मोबाइल दुकान विमल इंटरप्राइजेज के मालिक विमलेश के दुकान में घुसकर चार गोली मार दी. फिर आसानी से फरार भी हो गए. घटना के बाद विमलेश को रेफरल अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

एनएच 30 किया जाम

घटना से गुस्साए लोगों ने शव को सड़क पर रख दिया. फिर लागों ने बिहटा-आरा मुख्य मार्ग एनएच 30 को बिहटा चौराहा के पास जाम कर दिया. बिहटा पुलिस के लगातार समझाने के बाद भी लोग शव को नहीं उठा रहे थे. मृतक विमलेश के भाई ने बताया कि भाई को किसने और क्यों गोली मारी मुझे नहीं पता. परिजन ने बताया कि विमलेश की किसी से दुश्मनी भी नही थी. फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही हैं

Intro:राजधानी पटना में अपराधियों का तांडव जारी है। मंगलवार की रात अपराधियो ने पटना से सटे बिहटा में एक बार फिर व्यवसायी को निशाना बनाते हुए दुकान में घुस कर गोली मार दी। चार गोली लगने से दुकानदार की मौत हो गई। घटना से गुस्साए लोगों ने आगजनी कर बिहटा आरा मुख्यमार्ग एनएच 30 को शव के साथ जाम कर दिया है।Body:बेखौफ अपराधियो ने एक बार फिर पटना पुलिस को खुली चुनौती दी है। मामला बिहटा थानाक्षेत्र के है जहां एक दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। बाइक सवार अपराधियो ने थाना के ठीक बगल में स्थित मोबाइल दुकान विमल इंटरप्राइजेज के मालिक विमलेश को दुकान में घुसकर चार चार गोली मार दी और आसानी से फरार भी हो गए पर पुलिस को इसकी भनक तक नही लगी। बाद मे जब हो हल्ला हुआ तो पुलिस को सारे मामले का पता चला। घटना के बाद विमलेश को रेफरल अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। विमलेश बिहटा के बिंदौल का रहने वाला बताया जाता है। बताया जाता है कि विमलेश हर दिन की तरह अपनी दुकान बंद करने की तैयारी कर रहा था कि तभी बाइक पर सवार दो अपराधी आये और उसकी दुकान में घुसकर विमलेश पर ताबड़तोड़ चार गोलियां दाग दी और फरार हो गए। Conclusion:घटना से गुस्साए लोगों ने शव को सड़क पर रख बिहटा - आरा मुख्य मार्ग एनएच 30 को बिहटा चौराहा के पास जाम कर दिया है और वरीय पुलिस अधिकारियों को बुलाने की मांग कर रहे है। बिहटा पुलिस के लगातार समझाने के बाद भी लोग शव को उठाने नही दे रहे और आगजनी कर हंगामा कर रहे है। मृतक विमलेश के भाई का कहना है कि किसने और क्यों गोली मारी ये नही पता। परिजन ने बताया कि विमलेश की किसी से दुश्मनी भी नही थी। फिलहाल हत्या के कारणों पता नही चल सका है । पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। इस मामले को रंगदारी और आपसी विवाद से भी जोड़कर देखा जा रहा है। फिलहाल कुछ भी स्पष्ट नही कहा जा सकता।
बाईट - मृतक का भाई

कुणाल सिंह....ईटीवी भारत...बिहटा

ABOUT THE AUTHOR

...view details