बिहार

bihar

कृषि कानून के विरोध में 30 जनवरी को पूरे बिहार में बनाएंगे मानव श्रृंखला: तेजस्वी

By

Published : Jan 21, 2021, 4:54 PM IST

Updated : Jan 21, 2021, 5:21 PM IST

आरजेडी की बैठक के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कई मुद्दों को लेकर बिहार सरकार को घेरा. तेजस्वी यादव ने इस दौरान कृषि कानून के विरोध में 30 जनवरी शहीद दिवस पर पूरे बिहार में मानव श्रृंखला बनाने का ऐलान किया. जिसमें महागठबंधन के तमाम दल शामिल होंगे.

पटना
पटना

पटना: राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर राजद की बैठक हुई. बैठक के बाद तेजस्वी यादव ने बताया कि बैठक में किसान आंदोलन पर पार्टी की रणनीति को लेकर चर्चा हुई है. 24 जनवरी को कर्पूरी जयंती से लेकर 30 जनवरी शहीद दिवस तक लगातार 7 दिन राष्ट्रीय जनता दल किसान जागरण सप्ताह मनाते हुए 30 जनवरी को मानव श्रृंखला बनाएगा. जिसमें महागठबंधन के तमाम दल शामिल होंगे.

राबड़ी आवास पर राजद की बैठक

तेजस्वी यादव की बड़ी बातें

  • 30 जनवरी को शहीद दिवस पर पूरे बिहार में मानव श्रृंखला बनाएंगे.
  • मानव श्रृंखला में महागठबंधन के तमाम दल शामिल होंगे.
  • कृषि कानून के विरोध में किसानों के समर्थन में मानव श्रृंखला बनाएंगे.
  • 30 जनवरी को मानव श्रृंखला के बाद धन्यवाद यात्रा की होगी घोषणा.
  • एक तरफ सुखाड़ और एक तरफ बाढ़ से बिहार के किसान परेशान.
  • मौजूदा सरकार में ना तो सुनवाई होती है और ना ही कार्रवाई होती है.
    तेजस्वी यादव ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

ये भी पढ़ें-बैठक शुरू होने से पहले ही निकल गए तेज प्रताप, राबड़ी आवास हंगामे पर जताई चिंता

  • ये सरकार आंदोलन करने वालों पर लाठियां बरसाती है.
  • इस सरकार ने कल शिक्षक अभ्यर्थियों पर भी लाठियां बरसाई थी.
  • धरना प्रदर्शन के लोकतांत्रिक अधिकार को भी ये सरकार खत्म करना चाहती है.
  • हमारे विरोध पर सरकार को झुकना पड़ा और बजट सत्र को बढ़ाना पड़ा.
    तेजस्वी ने कई मुद्दों को लेकर बिहार सरकार को घेरा

ये भी पढ़ें-तेजस्वी के पटना डीएम से बात करने के तरीके को JDU ने बताया दुर्भाग्यपूर्ण

  • बिना आरसीपी टैक्स के बिहार में कोई काम नहीं होता है.
  • लोगों को सरकार से कोई उम्मीद नहीं है, हर काम के लिए लोग विपक्ष के भरोसे हैं.
  • पूरे बिहार में अपराध बढ़ रहा है और सरकार को मुझसे खतरा लग रहा है.
  • 10 सर्कुलर रोड के बाहर सरकार को पेट्रोलिंग करानी पड़ती है.
Last Updated :Jan 21, 2021, 5:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details