बिहार

bihar

रोजगार के मुद्दे पर बोले तेजस्वी- एक महीने में 19 लाख रोजगार दे नीतीश सरकार, नहीं तो करेंगे जनआंदोलन

By

Published : Nov 23, 2020, 6:15 PM IST

बिहार विधानसभा चुनाव में रोजगार का मुद्दा छाया रहा. अब नई सरकार के गठन के बाद रोजगार को लेकर विपक्ष पूरी तरह हमलावर है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर चौतरफा हमला बोला है.

रोजगार के मुद्दे पर तेजस्वी ने सरकार को घेरा
रोजगार के मुद्दे पर तेजस्वी ने सरकार को घेरा

पटना:एनडीए के 19 लाख रोजगार के वादे को लेकर विपक्ष सरकार को लगातार घेर रहा है. नीतीश सरकार पर हमला बोलते हुए तेजस्वी ने कहा कि जदयू नेता अपनी कमियों को छुपाने के लिए मेरे ऊपर हास्यास्पद आरोप लगाए जा रहे हैं. मेरे शपथ ग्रहण से पहले ही मुझसे इस्तीफा मांगा जा रहा है.

'19 लाख रोजगार का वादा करे पूरा'
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि जनता ने जो जनादेश दिया है उसमें महागठबंधन की जीत हुई है. चुनाव में रोजगार हमारा अहम मुद्दा था जिसे लेकर हम सरकार से लगातार मांग करते रहेंगे. तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर नीतीश सरकार ने एक महीने के अंदर 19 लाख युवाओं को रोजगार नहीं दिया तो हम सड़क पर उतरने के लिए मजबूर होंगे.

'बिहार बना बेरोजगारी का केंद्र'
तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश सरकार अपने दिए गए वादों को पूरा करने का समय जनता को बताए. वर्तमान में बिहार बेरोजगारी का केंद्र बना हुआ है. सरकार अपने वादों से मुकरती है तो हम जनता के साथ मिलकर जनआंदोलन करेंगे.

19 लाख रोजगार दे नीतीश सरकार- तेजस्वी

'विपक्ष में रहकर भी निभाएंगे जिम्मेदारी'
तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश सरकार अगर अपने वादा पूरा नहीं करती है तो हम सड़क से आंदोलन करेंगे. हम मतदाताओं के दिए हुए भरोसे पर खरा उतरेंगे. विपक्ष के रहते हम जनता के साथ सरकार को धोखा नहीं करने देंगे. हम पक्ष में रहे या विपक्ष में हम हमारी जिम्मेदारी निभाते रहेंगे.

'नीतीश ने चोर दरवाजे से हथियाई सत्ता'
तेजस्वी यादव ने सरकार पर करारा हमला करते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने चोर दरवाजे से सरकार हथियाने का काम किया है. इस तरह से सरकार बनाने का उनका पुराना इतिहास रहा है. नीतीश कुमार एक बार फिर गलत हथकंडा अपनाकर सत्ता में आए हैं. नीतीश कुमार भ्रष्टाचार को संरक्षण दे रहे हैं और उन्हें जवाब देना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details