बिहार

bihar

बोले तेजस्वी- 'RJD को मिल रहा सभी जाति, धर्म के लोगों का साथ, दोनों सीटों पर मिलेगी जीत'

By

Published : Oct 24, 2021, 3:04 PM IST

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने रविवार को उपचुनाव के लिये प्रचार पर निकलने से पहले मीडिया से बातचीत की. उन्होंने कहा कि राजद को दोनों सीटों पर जीत मिलेगी. राजद प्रत्याशी को लोगों का पूरा सहयोग मिल रहा है.

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

पटना:बिहार विधानसभा (Bihar Assembly) के दो सीटों पर हो रहे उपचुनाव (By-Election) में जीत को लेकर सभी पार्टियां अपनी-अपनी ताकत लगा दी है. रविवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) चुनाव प्रचार के लिये निकले. इससे पहले उन्होंने मीडिया से बातचीत की. जहां उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान बड़ी संख्या में लोगों का समर्थन राजद प्रत्याशी को मिल रहा है.

ये भी पढ़ें:सत्ता का दुरुपयोग कर रहे हैं नीतीश कुमार, उपचुनाव में जनता देगी जवाबः चिराग पासवान

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि समाज के सभी वर्ग के लोगों का साथ हमें मिल रहा है. लोगों का मानना है कि वर्तमान सरकार ने इन दो विधानसभा क्षेत्रों के विकास के लिए कुछ नहीं किया है. उन्होंने कहा कि कुशेस्वरस्थान में महागड्ढा वाली सड़क अभी भी दिख रही है. लोग हर साल बाढ़ से परेशान रहते है. कई प्रखंड का ये हाल है कि लोग नाव से ही एक दूसरे जगह जाते है, फिर भी सरकार विकास करने का दावा करती है.

देखें वीडियो

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जनता ने इस बार परिवर्तन का मन बनाया है. यही कारण है कि बड़ी संख्या में लोग राजद उम्मीदवार को मदद कर रहे हैं. तेजस्वी यादव ने कहा कि सत्ता पक्ष की ओर से चुनाव प्रचार में पूरा कैबिनेट उतरा हुआ है. लेकिन जनता के सवालों का जवाब इनके पास नहीं है. जनता पूछ रही है की आखिर क्या कारण रहा है जो अभी भी कुशेश्वरस्थान विकास से कोसों दूर है. उन्होंने कहा कि सरकार सिर्फ और सिर्फ हवाबाजी कर रही है. अब जनता इनका साथ नहीं देने वाली है.

वहीं जब तेजस्वा यादव से पूछा गया कि जदयू के रास्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह आपको लेकर बयान देते है कि उन्हें विकास के बारे में पता नहीं है तो उन्होंने कहा कि कौन क्या कहता है ये हम नहीं जानते. हम पूछते हैं कि जदयू आज तीसरे और चौथे नंबर की पार्टी है. ये कैसे हुआ और जनता जो सवाल कर रही है उसका जवाब ये लोग क्यों नहीं देते हैं. उन्होंने कहा कि इसबार जनता राजद के साथ है और दोनों सीटों पर राजद के उम्मीदवार की जीत तय है. इसके साथ ही तेजस्वी यादव ने कहा कि लालू यादव आज शाम में पटना आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें:'लोकसभा चुनाव अकेले लड़ने से पहले उपचुनाव जीतकर दिखाए कांग्रेस, मुंगेरीलाल ना बनें कन्हैया'

ABOUT THE AUTHOR

...view details