बिहार

bihar

IT रेड पर बोले तेजस्वी यादव- 'डर गई है BJP, 2024 तक यही सब होगा'

By

Published : Nov 17, 2022, 4:25 PM IST

Updated : Nov 17, 2022, 5:09 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat ()

गुरुवार को राज्य के उद्योग विभाग के मंत्री समीर कुमार महासेठ के कई ठिकानों पर आईटी के द्वारा मारी गई छापेमारी (Tejashwi Yadav On IT Raid) के बाद राजद ने पलटवार किया है. डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी डर गई है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

पटना :बिहार के उद्योग मंत्री समीर महासेठ के करीबी के यहां रेड चल रही है. आयकर विभाग द्वारा छापेमारी की जा रही है. इस छापेमारी को लेकर बयानबाजी का दौर भी जारी है. इसी कड़ी में बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Deputy CM Tejashwi Yadav) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि 2024 में बीजेपी सत्ता से जाने वाली है, डर गयी है, इसलिए इस तरह की छापेमारी की जा रही है.

ये भी पढ़ें - बिहार सरकार के उद्योग मंत्री समीर महासेठ के ठिकानों पर IT का छापा

तेजस्वी यादव का बयान.

''2024 तक यही होगा. बीजेपी डर गई है, इसलिए छापेमारी की जा रही है. आप देख नहीं रहे हैं कि हेमेंत सोरेन जी के साथ क्या हो रहा है. सब लोग तो जान ही रहे हैं. अब कोई नई बात रह गयी है क्या?बार बार टिप्पणी का कोई मतलब नहीं, जनता सब जान रही है.''- तेजस्वी यादव, उपमुख्यमंत्री, बिहार

गुरुवार को राजद के प्रदेश कार्यालय पहुंचे तेजस्वी यादव ने कहा कि 2024 तक यही सब चलता रहेगा. उन्होंने झारखंड में ईडी के द्वारा सीएम हेमंत मोहन पर की गई कार्रवाई का भी जिक्र किया और कहा कि आप हेमंत सोरेन के भी मामले को देख ही रहे हैं. अब यह कोई नई बात नहीं रह गई है. इस पर बार-बार टिप्पणी देने का कोई मतलब नहीं है.

नीतीश के उद्योग मंत्री पर आयकर का शिकंजा:गौरतलब हो कि साकार कंस्ट्रक्शन के मालिक रवि भूषण जो समीर महासेठ के बिजनेस पार्टनर हैं, उनके पटना सहित बिहार झारखंड के कई ठिकानों पर इनकम टैक्स की रेड चल रही है. कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा आईटी के चोरी के आरोप में ये छापेमारी हो रही है. समीर महासेठ के आर ब्लॉक सोन भवन के पांचवा ताला और कंस्ट्रक्शन कंपनी में सुबह से छापेमारी चल रही है.


उद्योग विभाग का जिम्मा संभाल रहे समीर महासेठःबता दें कि विधानसभा चुनाव 2020 में समीर कुमार महासेठ ने राजद प्रत्याशी के रुप में लगातार दूसरी बार मधुबनी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव में जीत दर्ज की थी. पूर्व मंत्री राजकुमार महासेठ के पुत्र समीर महासेठ को अगस्त 2022 में जब नीतीश कुमार ने एनडीए से नाता तोड़कर राजद और अन्य दलों के साथ महागठबंधन सरकार बनाई, तब उन्हें 16 अगस्त को मंत्री बनाया गया. वे उद्योग विभाग का जिम्मा संभाल रहे हैं.

Last Updated :Nov 17, 2022, 5:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details