पटना:नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव(Tejashwi Yadav On CBI Raid) गुरुवार को पटना पहुंचे. पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने केंद्र सरकार (Tejashwi Yadav Attacked PM Narendra Modi) पर जमकर निशाना साधा और कहा कि संवैधानिक संस्था का दुरुपयोग केंद्र सरकार कर रही है. यही वजह है कि हमारे यहां सीबीआई के छापे पड़े हैं. उन्होंने कहा कि रेलवे के जिस घोटाले की बात आज लोग कर रहे हैं उसकी जांच बहुत पहले हो चुकी है.
पढ़ें-CBI जांच में बड़ा खुलासा: हृदयानंद यादव ने लालू की बेटी हेमा यादव को गिफ्ट की थी जमीन
सीबीआई छापे पर तेजस्वी का हमला:आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि जिस सरकार ने रेल बेच दिया, प्लेटफार्म बेच दिया, आज वह हमारे यहां सीबीआई का छापा मरवाती है. निश्चित तौर पर इससे कुछ नहीं होने वाला है. जनता सब कुछ देख रही है और जनता उन्हें जवाब जरूर देगी. बिहार की जनता जानती है कि बार-बार तंग किया जा रहा है.
"जिस मामले में रेड पड़ा है उसकी जांच पहले भी हो चुकी है, कुछ नहीं मिला था. लालू जी ने रेलवे को 90 हजार करोड़ का मुनाफा दिया, कई कारखाने दिए, कुलियों को नौकरी दिया, गरीबों के लिए एसी ट्रेन चलाया और आज की सरकार ने रेलवे को बेच दिया. सब कुछ बेच दिया गया और छापा हमारे यहां पड़ रहा है, अच्छा है. ये काम वही करते हैं जो डरपोक होते हैं और कायर होते हैं."- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष
"कल राज्यसभा उम्मीदवारों के नाम का होगा ऐलान": तेजस्वी ये जब पूछा गया कि राज्यसभा के उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कब होगी तो उन्होंने कहा कि पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक हो गई है. लालू यादव पटना पहुंच गए हैं. हमको लगता है कि कल तक दोनों में उम्मीदवारों के नाम की घोषणा हो जाएगी. साथ ही जब उनसे सवाल किया गया कि कयास ऐसा लगाया जा रहा है कि आप नीतीश कुमार के साथ जाकर सरकार बना रहे तो उन्होंने कहा कि यह बातें काल्पनिक है और जातीय जनगणना को लेकर हम भाजपा के नेताओं से जाकर मिले थे. इसका मतलब यह नहीं कि हम भाजपा से गठबंधन कर रहे हैं.