बिहार

bihar

Tejashwi Yadav : 'बिहार बीजेपी में कई गुट'.. तेजस्वी यादव बोले- 'एक सम्राट चौधरी, दूसरा विजय सिन्हा, तीसरा सुशील मोदी का'

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 19, 2023, 1:57 PM IST

Updated : Oct 19, 2023, 3:21 PM IST

बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने गुरुवार को केंद्र सरकार और प्रदेश बीजेपी पर हमला बोला है. गोपालगंज रवाना होने से पहले उन्होंने कहा कि दिल्ली से जंगलराज हटाना है. साथ ही तेजस्वी ने बिहार कृषि रोड मैप का भी जिक्र (Fourth Agricultural Road Map) किया. पढ़ें पूरी खबर

तेजस्वी यादव का बीजेपी पर हमला
तेजस्वी यादव का बीजेपी पर हमला

बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव

पटना:बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बिहार बीजेपी में गुटबाजी का बड़ा दावा किया है. तेजस्वी ने बीजेपी पर जोरदार हमला बोला और कहा कि प्रदेश बीजेपी में कई गुट हैं. सभी आपस में लड़ रहे हैं. उन्होंने इस दौरान सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा और सुशील मोदी का जिक्र किया और कहा कि राज्य में पार्टी का नेता कौन होगा, इस बात को लेकर इनमें आपस में ही तनातनी है.

ये भी पढ़ें: Fourth Agricultural Road Map: 'कृषि रोड मैप में लूट की छूट नहीं, तभी किसानों को होगा फायदा'- सम्राट चौधरी

''बीजेपी तीन गुटों में बंटी हुई है. प्रदेश अध्यक्ष का एक अलग गुट है, वह कुछ अलग बात करते हैं. नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा का एक अलग गुट है, उनके नेता अलग-अलग तरह के बात करते हैं. वही सुशील मोदी जी का अलग गुट है, तो बीजेपी तीन धरा में बंटा हुआ है. सब का राय अलग-अलग होता है कृषि रोड मैप को लेकर जो बात भाजपा के लोग कर रहे हैं वह पूरी तरह से गलत है.'' -तेजस्वी यादव, डिप्टी सीएम, बिहार

बीजेपी का मतलब ही है लोगों में भ्रम फैलाना : कृषि रोडमैप को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि, प्रत्येक कृषि रोड मैप का एक्शन प्लान और बजट होता है और सबको पता है कि बिहार में कितना उत्पादन बढ़ा है चाहे वो चावल, सब्जियों और फलों का उत्पादन हो. बीजेपी का मतलब ही है लोगों में भ्रम फैलाना है. ये लोग उसी पर लगे हुए हैं.

''निश्चित तौर पर कृषि रोड मैप से बिहार के किसानों को फायदा हुआ है और आगे भी फायदा होगा. बिहार में अब किसानों को फ्री में सरकार बीज उपलब्ध करवाती है, समय से खाद भी उपलब्ध हो जाता है, साथ ही अगर प्राकृतिक आपदाओं के कारण किसानों की फसल क्षति होती है, तो राज्य सरकार लगातार उसको लेकर अनुदान राशि भी देती है. किसान की आर्थिक स्थिति अच्छा हो इसको लेकर हम लोग काम कर रहे हैं.''- तेजस्वी यादव, डिप्टी सीएम, बिहार

हाजीपुर एनकाउंटर पर बोले तेजस्वी: वहीं, तेजस्वी यादव ने वैशाली में हुए अपराधियों के शूटआउट मामले पर भी बयान दिया. उन्होंने कहा कि पुलिस अपना काम कर रही है. प्रशासन ने वैशाली में जो कुछ किया है, हमारे हिसाब से वह सही है. तेजस्वी ने कहा कि, पुलिस ने कोई कार्रवाई की है इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए, अगर किसी पार्टी के लोग इस पर राजनीति करना चाहते हैं तो हम मानते हैं कि वह कहीं से भी ठीक नहीं है.

''केंद्र में जो सरकार है वह देश में जंगल राज लाना चाहती है. उसे हटाना जरूरी है. इसलिए हम लोगों ने पूरे देश के विपक्षी दलों को एकजुट किया और इंडिया गठबंधन बनाया. हमें लग रहा है कि जनता का साथ हमारे गठबंधन को मिलेगा और केंद्र में बैठी हुई सरकार के हाथ से इस बार सत्ता जाना तय है.''- तेजस्वी यादव, डिप्टी सीएम, बिहार

ये भी पढ़ें:Bihar Agriculture Road Map: चौथे कृषि रोड से मॉडर्न एग्रीकल्चर को मिलेगा बढ़ावा, जानें तीन रोड मैप से क्या मिला?

ये भी पढ़ें:President In Patna: पटना में प्रोटोकाल तोड़कर राष्ट्रपति ने सड़क किनारे खड़े लोगों से की मुलाकात

ये भी पढ़ें:President Bihar Visit: 'मेरा जीवन धन्य हो गया..', पटना साहिब गुरुद्वारा में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मत्था टेका

ये भी पढ़ें:Fourth Agriculture Road Map: बक्सर के किसानों ने सरकार को दिखाया आईना, कहा- पहले हमारी दुर्दशा ठीक करें.. फिर लाएं रोड मैप

Last Updated :Oct 19, 2023, 3:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details