चंदन सिंह, प्रवक्ता, राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी. पटना:राजधानी पटना में 13 मई से बाबा बागेश्वर कथा वाचन और दरबार लगा रहे हैं. अब उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के भी प्रवचन में जाने की बात सामने आ रही है. बताया जाता है कि हनुमंत कथा के आयोजनकर्ता के प्रतिनिधि ने तेजस्वी यादव से मुलाकात कर हनुमंत कथा में आमंत्रित किया. आयोजनकर्ता ने बताया कि तेजस्वी यादव ने कहा कि हनुमंत कृपा होगी तो वो भी पहुंचेंगे. इसको लेकर राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के प्रवक्ता चंदन सिंह ने बड़ा बयान दिया है.
इसे भी पढ़ेंः Bageshwar Baba: पहले ना फिर हां.. आखिरकार पटना में शुरू हुआ बाबा का दिव्य दरबार, भक्तों की उमड़ी भीड़
"बाबा के कार्यक्रम में दिख रही भीड़ के कारण लगता है राजद घबरा गया है. यही कारण है कि अब स्टैंड बदल रहे हैं. राजद के मंत्री और कई नेताओं ने बाबा बागेश्वर को जेल भेजने तक की बात कही थी. आज क्या हो गया कि अब राजद के बड़े नेता के सुर बदल रहे हैं"-चंदन सिंह, प्रवक्ता, राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी
बाबा को लेकर लालू परिवार में मतभेदः चंदन सिंह ने कहा कि बाबा बागेश्वर के नाम पर लालू परिवार में ही कलह शुरू हो गई है. एक तरफ तेज प्रताप अपनी सेना बनाकर बाबा को रोकने का एलान करते हैं तो दूसरी तरफ तेजस्वी यादव आयोजनकर्ता को प्रवचन में शामिल होने का आश्वासन देते हैं. उन्होंने ने कहा कि कल ही लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने ट्वीट कर बाबा के प्रवचन पर तंज कसा था. लेकिन तेजस्वी यादव ने जो आज आयोजनकर्ता को कहा ये बात समझ नहीं आ रही है.
राजद ने जताया था विरोधः बात दें कि 13 मई से बागेश्वर बाबा का कार्यक्रम पटना के तेरत पाली मठ में चल रहा है. बाबा के आने से पहले ही राजद नेताओं ने विवादास्पद बयान दिये थे. तेज प्रताप ने हवाई अड्डे से ही लौटा देने की बात कही थी. जगदानंद सिंह ने कहा था कि ऐसे बाबा को जेल में होना चाहिए. शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने भी जेल भेजने वाला बयान दिया था.