बिहार

bihar

कृषि बिल के नाम पर राजनीति चमका रहा विपक्ष, बिहार के किसानों ने नकारा: सुशील मोदी

By

Published : Dec 25, 2020, 5:22 PM IST

बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने विपक्षी दलों पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बिहार में किसानों ने विपक्षी दलों को नकार दिया है. क्योंकि जब भारत बंद था तो एक भी किसान सड़क पर नहीं उतरे थे. लेकिन विपक्ष अपनी राजनीति चमकाने के लिए किसानों के आंदोलन को हवा दे रहा है.

Sushil Modi attacked opposition
Sushil Modi attacked opposition

पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसान सम्मान निधि को लेकर आज देशभर के किसानों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम संबोधित किया. इसी दौरान बिहार में बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां पर बीजेपी के बड़े नेताओं से लेकर कार्यकर्ता तक पीएम मोदी के संबोधन को सुनने के लिए बैठे रहे. पीएम मोदी द्वारा संबोधन के बाद राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने कहा कि किसान बिल को लेकर पीएम मोदी ने कॉन्सेप्ट क्लियर किया है. इस बील से किसानों को किस तरह से लाभ होने वाला है.

विपक्ष आंदोलन को दे रहा हवा
'विपक्ष अपनी राजनीति चमकाने के लिए किसानों को दिग्भ्रमित कर आंदोलन कराने में लगे हुए हैं. यह कुछ विपक्षी राजनीतिक दल के नेता जिन्हें जनता ने नकार दिया, क्योंकि जब भारत बंद था तो एक भी किसान सड़क पर नहीं उतरे थे. लेकिन विपक्ष अपनी राजनीति चमकाने के लिए किसानों के आंदोलन को हवा दे रहे हैं.'- सुशील मोदी, भाजपा नेता

पीएम मोदी का किसानों से संवाद

ये भी पढ़ें -DBT साइट में गड़बड़ी के कारण किसान नहीं कर पाए कृषि इनपुट अनुदान योजना का आवेदन

किसानों के हित में सरकार
भले ही कुछ किसान सड़क पर आंदोलन करते हुए दिख रहे हैं लेकिन अधिकतर राज्यों के किसान प्रधानमंत्री मोदी के इस फैसले के साथ खड़ा है. आज जिस तरह से पीएम मोदी ने किसान बिल को लेकर देश भर के किसानों को संबोधित किया है. उससे साफ हो गया है कि केंद्र सरकार किसानों के हित में ही सोच रही है.'- सुशील मोदी, भाजपा नेता

देखें वीडियो

किसानों से आग्रह
कृषि बिल को लेकर धरने पर बैठे किसानों से आग्रह है कि वह अपनी हठधर्मिता छोड़कर केंद्र सरकार से वार्ता करें. उनके कुछ बिंदुओं पर सरकार विचार विमर्श भी करेगी. सरकार उनसे वार्ता करने के लिए हमेशा ही तैयार है. केंद्र सरकार हमेशा देश के किसानों के हित के बारे में सोच रही है.'- सुशील मोदी, भाजपा नेता

ABOUT THE AUTHOR

...view details