बिहार

bihar

दानापुर में सन्नी हत्याकांड का खुलासा, लूट के रुपए के बंटवारे को लेकर हुआ था कत्ल

By

Published : Apr 20, 2022, 7:43 PM IST

Sunny murder case busted in Danapur
दानापुर में सन्नी हत्याकांड का खुलासा ()

पुलिस ने पटना के दानापुर में सन्नी हत्याकांड का पर्दाफाश (Sunny murder case exposed in Danapur) किया है. हत्याकांड में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. पुलिस की गिरफ्त में आये अपराधियों और इनके साथियों ने लूट के रुपये के बंटवारे को लेकर सन्नी कुमार की हत्या (Sunny killed for sharing loot money) की थी.

पटना:पटना पुलिस ने दानापुर में सन्नी हत्याकांड का खुलासा (Sunny murder case busted in Danapur) कर दिया है. इस हत्याकांड में शामिल चार अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार (4 criminals arrested in Sunny murder case) किया है. जबकि इनके कई साथ अभी फरार हैं. लूट के रुपये के बंटवारों को लेकर सन्नी कुमार की इन लोगों के साथ कहासुनी हुई थी. जिसके बाद आरोपियों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी था. पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर इन आरोपियों को गिरफ्तार किया है और पूछताछ के बाद इन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.

ये भी पढ़ें- पटना में जमीन विवाद को लेकर महिला की गोली मारकर हत्या, आरोपी फरार

वीडियो फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान:इस पूरे मामले में दानापुर के सहायक पुलिस अधीक्षक अभिनव धीमान ने बताया कि सन्नी हत्याकांड का वादिनी गीता देवी के लिखित बयान पर मामला दर्ज किया गया था. तकनीकी अनुसंधान और वीडियो फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान की गई. जिसमें संतोष कुमार उर्फ संतोष तिवारी, हर्ष कुमार पिता प्रमोद तिवारी, समर राज पिता रामजी प्रसाद, पुछिया उर्फ बजरंगी, जय कुमार उर्फ जय तिवारी उर्फ बाबा, राहुल कुमार उर्फ टीटी, मुकेश कुमार शामिल थे.

लूट के रुपये बंटवारे के लिए हत्या: इन लोगों मिलकर सारण के चितावनगंंज बाजार में एक ऑफिस में 5 लाख रुपये लूटे थे, लेकिन लूटा गये रुपये को मृतक सन्नी कुमार रख लिया था. जिससे इन लोगों का लूट के रुपये को लेकर सन्नी कुमार से विवाद हुआ था. रुपए को लेकर आरोपियों ने सन्नी कुमार को धनेश्वरी स्कूल के पास बुलाया और गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या की पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई. इन अपराधियों के पास मोबाइल और दो फायर किये गये खाली खोखे बरामद किये गये हैं. इनका अपराधिक इतिहास पुलिस खंगाल रही है. फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है.

ये भी पढ़ें-पटना में युवक की गोली मारकर हत्या, बदमाशों ने करीब से फायर की 4 बुलेट

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details