बिहार

bihar

गन्ना किसानों को भी मिलेगा फसल क्षति का मुआवजा, मंत्री प्रमोद कुमार बोले- अब होगी सबकी भरपाई

By

Published : Jul 11, 2021, 8:38 AM IST

बिहार में अब गन्न उगाने वाले किसानों को भी फसल क्षति का मुआवजा दिया जाएगा. गन्ना उद्योग विभाग के मंत्री प्रमोद कुमार ने इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद दिया है. पढ़ें पूरी खबर.

गन्ना किसानों को मिलेगा मुआवजा
गन्ना किसानों को मिलेगा मुआवजा

पटना:बिहार सरकार (Bihar government) की ओर से किसानों को उनके फसल क्षति का मुआवजा दिया जाता है. गन्ना उद्योग से जुड़े किसान इसमें शामिल नहीं थे लेकिन अब राज्य के गन्ना किसानों को भी इनपुट अनुदान मिलेगा. गन्ना उद्योग विभाग ( Sugarcane Industries Department ) के मंत्री प्रमोद कुमार ( Minister Pramod Kumar ) ने बताया कि अब गन्ना उद्योग से जुड़े किसानों को घबराने की जरूरत नहीं है. उन्हें भी फसल क्षति का मुआवजा दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें:उद्योग की राह पर बिहार, असरगंज में गारमेंट्स मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का उद्घाटन, भागलपुर में खुलेगा खादी मॉल

मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा कि काफी समय से हमारा प्रयास था कि गन्ना उद्योग से जुड़े किसानों को भी इसका लाभ मिले और अब बिहार सरकार ने इसको लागू किया है. इसके लिए हम बिहार सरकार को धन्यवाद देते हैं. उन्होंने बताया कि फसल क्षति का आंकलन कृषि विभाग की ओर से किया जाएगा. किसानों को जो भी नुकसान होगा या उनकी जो फसल की क्षति हुई होगी उन किसानों को अनुदान भी मिलेगा.

देखें ये वीडियो

बता दें कि बिहार में 3 लाख हेक्टेयर में गन्ने की खेती होती है. कई बार गन्ना उद्योग से जुड़े किसानों की भी फसल क्षति होता है. ऐसे में अब लाखों किसानों को बड़ी राहत मिली है. अन्य फसलों की तरह अब गन्ना किसानों को भी मुआवजा दिया जाएगा. मंत्री प्रमोद कुमार ने बताया कि बाढ़, सुखाड़ के कारण अक्सर गन्ना उद्योग से जुड़े किसानों के फसल को क्षति पहुंचता था और किसान काफी चिंतित रहते थे.

ये भी पढ़ें:बिहार में इथेनॉल उद्योगः 147 औद्योगिक इकाइयों की स्थापना जल्द, 30 हजार करोड़ का निवेश स्वीकृत

बिहार के पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, सीतामढ़ी, गोपालगंज और मुजफ्फरपुर जिले के किसान सबसे अधिक प्रभावित रहते थे. लेकिन अब गन्ना की खेती करने वाले किसानों को भी मुआवजा मिलेगा. मंत्री ने कहा कि इस बार हमने लक्ष्य भी रखा है कि जो गन्ना की खेती तीन लाख हेक्टेयर में होती है. उसे चार लाख हैक्टेयर किया जाए. इसके लिए विभाग लगातार कार्य कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details