बिहार

bihar

पटनाः छात्रों ने की स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के तहत लोन की मांग, पुलिस ने चटकाई लाठियां

By

Published : Sep 28, 2020, 8:23 PM IST

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि शिक्षा लोन के लिए 2 साल पहले ही आवेदन दिया था, लेकिन अभी तक लोन नहीं मिला है.

पटना
पटना

पटनाःस्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के तहत शिक्षा लोन देने की मांग को लेकर सोमवार को भारी संख्या में छात्र-छात्राएं शिक्षा मंत्री के आवास का घेराव करने जा रहे थे. सचिवालय के पास ही पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोक लिया. जहां वह सड़क पर बैठकर सरकार के खिलाफ नारे लगाने लगे. पुलिस ने उनपर लाठीचार्ज कर उन्हें तितर-बितर कर दिया.

'दो पहले दिया आवेदन'
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि शिक्षा लोन के लिए 2 साल पहले ही आवेदन दिया था, लेकिन अभी तक लोन नहीं मिला है. हम लोग बिहार से बाहर विश्वविद्यालय में पढ़ाई कर रहे हैं. हमारी फीस अभी तक नहीं भरी गई है. उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि उन्हें जल्द से जल्द लोन दिया जाए.

पेश है रिपोर्ट

सख्ती से पेश आई पुलिस
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा होने के साथ ही प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू हो गया है. ऐसे में प्रदर्शन की इजाजत नहीं होती है. प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस को सख्ती बरतनी पड़ी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details