बिहार

bihar

पटना: रहस्यमय ढंग से छात्र लापता, थाने में मामला दर्ज

By

Published : Apr 11, 2021, 7:52 PM IST

Updated : Apr 11, 2021, 10:59 PM IST

पटना सिटी के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र से छात्र साहिल राज रहस्मय ढंग से लापता हो गया. काफी खोजबीन के बाद भी जब कोई सुराग नहीं लगा तो परिजनों ने सकुशल बरामदगी को लेकर पुलिस प्रशासन से गुहार लगाई.

पटना
पटना

पटना:जिले के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के बीएनआर रोड इलाके से शनिवार की सुबह कोचिंग के लिए घर से निकला साहिल राज नामक छात्र रहस्यमय ढंग से लापता हो गया. वहीं, पीड़ित परिजनों ने काफी खोजबीन की. उसके बावजूद अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है. पीड़ित परिजनों ने थाने में लापता होने का मामला दर्ज कराया और सकुशल बरामदगी को लेकर गुहार लगाई.

ये भी पढे़ं-बिहार में बढ़ते कोरोना केस से रिक्शा चालकों की बढ़ी मुसीबत

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
पीड़ित परिजनों का कहना है कि साहिल राज शनिवार की सुबह घर से कोचिंग के लिए निकला था, लेकिन अभी तक घर नहीं लौटा है. वहीं, घर से कोचिंग के लिए निकलते हुए उसकी तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में भी कैद है. फिलहाल पुलिस लापता साहिल राज की तलाश में जुटी हुई है. वहीं, पीड़ित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Last Updated : Apr 11, 2021, 10:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details