बिहार

bihar

छात्र लोजपा रामविलास की सभी कमेटी भंग, शीघ्र होगा पुनर्गठन

By

Published : Dec 21, 2021, 9:49 PM IST

छात्र लोजपा रामविलास के प्रदेश अध्यक्ष सीमांत मृणाल ने सभी कमेटियों को भंग कर दिया है. अब नए सिरे से कमेटियों का गठन किया जाएगा. पढ़ें रिपोर्ट...

छात्र लोजपा रामविलास के प्रदेश अध्यक्ष सीमांत मृणाल उर्फ प्रिंस पासवान
छात्र लोजपा रामविलास के प्रदेश अध्यक्ष सीमांत मृणाल उर्फ प्रिंस पासवान

पटनाः छात्र लोजपा रामविलास के प्रदेश अध्यक्ष सीमांत मृणाल उर्फ प्रिंस पासवान ने सभी प्रदेश पदाधिकारी एवं जिलाध्यक्षों एवं विश्वविद्यालय अध्यक्षों की कमेटी को तत्काल प्रभाव से भंग (Student ljp Ramvilas Committee Dissolved) कर दिया है. सीमांत मृणाल ने बताया कि छात्र लोजपा आर की कमेटी के पुनर्गठन की प्रक्रिया चल रही है. शीघ्र ही इसकी घोषणा कर दी जायेगी.

यह भी पढ़ें- गजबे का ज्ञान दे रहे हैं जीतन राम मांझी.. 'शरीफों की तरह रात में पीओ और चुपचाप सो जाओ'

लोजपा प्रदेश प्रवक्ता चंदन सिंह ने बताया कि लोजपा के पहले छात्र प्रदेश अध्यक्ष संजीव सरदार हुआ करते थे, जिस कमेटी को चिराग पासवान ने पहले भंग कर दिया था. नए प्रदेश छात्र अध्यक्ष बनने के बाद इस कमेटी में नए और पुराने चेहरों को जगह दी जाएगी. दरअसल पहले भी लोजपा छात्र संगठन के कई सदस्य विश्वविद्यालय में रह चुके हैं. जिस वजह से फिर से चिराग पासवान छात्र लोजपा को मजबूत करने की कवायद में जुटे हुए हैं.

आपको बता दें कि बिहार विधानसभा उपचुनाव में हार के बाद लोजपा रामविलास द्वारा सभी कमेटियों को भंग कर दिया गया था. नए सिरे से कमेटी का गठन किया गया है. जिसका प्रदेश अध्यक्ष सीमांत मृणाल को बनाया गया है. बिहार विधानसभा उपचुनाव के दौरान पूर्व छात्र प्रदेश अध्यक्ष संजीव सरदार और चिराग पासवान के बीच हुई टेलिफोनिक बातचीत वायरल हुई थी, जिससे चिराग पासवान की काफी किरकिरी हुई थी.

यह भी पढ़ें- मांझी को मिला लालू के लाल का साथ, तेज प्रताप ने बताया- बिहार में कहां से होती है शराब की होम डिलीवरी

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details