बिहार

bihar

Republic Day: 'कर्म ही धर्म है'.. दानापुर बिहार रेजिमेंट की वीर गाथा, करगिल युद्ध में शहीद हुए थे 19 जवान

By

Published : Jan 25, 2023, 3:58 PM IST

Updated : Jan 26, 2023, 6:11 AM IST

बिहार रेजिमेंट सेंटर के वीर जवान

दानापुर बिहार रेजिमेंट की बहादुरी और वीरता के किस्से भारतीय सेना के शौर्य पटल पर स्वर्ण अक्षरों में लिखे गए हैं. जब-जब देश पर बाहरी आक्रमण हुए या देश की अस्मिता पर खतरों के बादल मंडराए, तब-तब बिहार रेजिमेंट के जांबाज योद्धाओं ने देश के लिए अपने कर्तव्य को बखूबी निभाया. 1999 के करगिल युद्ध में भी यहां के 19 जवानों ने शहादत दी थी.

दानापुर बिहार रेजिमेंट

पटना:गणतंत्र दिवस 2023 (Republic Day) पर देश उन वीरों को याद कर रहा है, जिन्होंने भारत की आजादी और अखंडता के लिए अपना सर्वस्व न्योच्छावर किया. दानापुर बिहार रेजिमेंट सेंटर के वीर जवान भी उन्हीं वीरों में शामिल हैं, जो हर वक्त देश की हिफाजत के लिए मुस्तैद रहते हैं. 1 नवंबर 1945 को आगरा में ले. कर्नल आरसी म्यूरलर ने जिस रेजिमेंट की स्थापना की थी, वो 79 सालों से देश की सेवा में जुटा है. वास्तव में दानापुर बिहार रेजिमेंट की बहादुरी और वीरता (Brave Soldiers Of Danapur Bihar Regiment Center) के किस्से भरे पड़े हैं. जब पूरा देश अपना 75वां गणतंत्र मनाएगा, तो इस मौके पर बिहार रेजिमेंट के वीर जवानों को भी उनके बलिदान के लिए याद किया जाएगा.

ये भी पढ़ेंःबिहार रेजिमेंट सेंटर में 293 जवानों ने देशसेवा की ली शपथ, 90 दिनों में पूरी हुई ट्रेनिंग

1949 में गया से दानापुर हुआ स्थानांतरितः बिहार रेजिमेंट का केंद्र वर्तमान में दानापुर (पटना) में है. स्थापना के समय यह आगरा में बनाया गया था, जिसे बाद में गया स्थानांतरित किया गया था. 1949 में गया से इसे दानापुर किया गया. भारतीय सेना के इतिहास में इस रेजिमेंट के पराक्रम की कई कहानियां जुड़ी हुई हैं. 1971 के युद्ध में बिहार बटालियन की ताकत तब देखी गई, जब पाकिस्तान के करीब 1 लाख सैनिकों बिहार रेजिमेंट के जांबाजों के सामने घुटने टेक दिये और बांग्लादेश को आजादी मिली. पाकिस्तानी सेना के जवानों ने इन जवानों के आगे आत्‍मसमर्पण कर दिया था.

करगिल युद्ध में बिहार रेजिमेंट का शौर्यः 1999 के करगिल जंग में भी बिहार बटालियन के जवानों ने हिस्सा लिया. ''कर्म ही धर्म है'' का नारा साथ रखने वाली बिहार बटालियन के जवानों ने ऑपरेशन विजय में पाकिस्तानी सैनिकों के छक्के छुड़ाते हुए जुबार हिल व थारू पर कब्जा किया था. विपरीत हालातों में भी जवानों ने अपनी साहस और पराक्रम का लोहा मनवाते हुए पाक सैनिकों को मार गिराया था. मेजर समेत 19 जवानों ने अपनी शहादत देकर तिरंगा लहराया था. सबसे पहली शहादत इसी रेजिमेंट के मेजर मरियप्पन सर्वानन ने दी थी. बेहद बुलंद छाती के साथ उन्होंने लीड लिया था. पटना का करगिल चौक आज भी अपने जवानों की वीरता को याद दिलाता है.

2016 में घुसपैठियों के छुड़ाए थे छक्केः2016 में जम्‍मू-कश्‍मीर के उरी सेक्‍टर में बिहार रेजिमेंट के 15 जवानों ने पाकिस्‍तानी आतंकियों और घुसपैठियों के द्वारा छल से किये गये हमले में अपनी शहादत दी थी. ऐसा माना जाता है कि बिहार रेजिमेंट भारतीय सेना का एक मजबूत अंग है. इस रेजिमेंट के जवान किसी भी दुर्गम और जटिल परिस्थिति में आसानी से रह लेते हैं. दुश्मन पर धावा बोलने के समय इस रेजिमेंट के जवान 'जय बजरंगबली' और 'बिरसा मुंडा की जय' का नारा बुलंद करते हैं.

गलवान घाटी में भी दिखाई अपनी बहादुरीः पिछले साल 2021 में पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प में एक बार फिर बिहार रेजिमेंट के जवानों की वीरता सामने आई. चीनी सैनिकों के आगे सीना ताने बिहार रेजिमेंट के जवान निडर होकर डटे रहे, लेकिन कदम पीछे नहीं हटाया. ड्रैगन से लड़ते हुए उन्होंने शहादत को स्वीकार किया लेकिन अपने पांव को वापस नहीं लिया. इस हिंसक झड़प में भारतीय सेना ने अपने 20 जवान खो दिये. जिसमें अधिकतर बिहार रेजिमेंट के ही थे. जांबाज अफसर कर्नल बी संतोष बाबू भी इसी 16 बिहार रेजिमेंट में ही शामिल थे, जो शहीद हुए. आज देश इन तमाम वीर जवानों को नमन करता है.

Last Updated :Jan 26, 2023, 6:11 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details