बिहार

bihar

Patna News: 'एडमिट कार्ड में गणित के बदले फिजिकल एजुकेशन'.. अब दोबारा परीक्षा की मांग कर रहे STET अभ्यर्थी

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 26, 2023, 7:18 PM IST

बिहार में एसटीईटी परीक्षा के बाद एक मामला सामने आया है. कुछ अभ्यर्थी वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी से मिलने पहुंचे जिनका आरोप है कि एडमिट कार्ड में विषय को बदल दिया गया, जिससे परीक्षा नहीं दे पाए हैं. इसीलिए अभ्यर्थियों ने विजय चौधरी से दोबारा परीक्षा कराने की मांग की है. पढ़ें पूरी खबर...

दोबारा एसटीईटी परीक्षा की मांग
दोबारा एसटीईटी परीक्षा की मांग

दोबारा एसटीईटी परीक्षा की मांग

पटनाःबिहार के एसटीईटी अभ्यर्थी ने विजय चौधरी से मुलाकात कर दोबारा STET परीक्षा कराने की मांग की. मंगलवार को STET अभ्यर्थी ने वित्त मंत्री से मुलाकात की. अभ्यर्थियों का कहना है कि उनके एडमिट कार्ड में गड़बड़ी के कारण वे परीक्षा नहीं दे सके, इसलिए दोबारा परीक्षा कराई जाए, ताकि वे लोग शिक्षक बहाली के दूसरे फेज में शामिल हो सके, लेकिन विजय कुमार चौधरी ने इसके लिए साफ मना कर दिया. उन्होंने कहा कि दोराबा परीक्षा कंडक्ट करना संभव नहीं है.

यह भी पढ़ेंःSTET 2023 : हाय रे बिहार बोर्ड .. एडमिट कार्ड में पुरुष अभ्यर्थी को बता दिया महिला, बड़े पैमाने पर हुई है गड़बड़ी

एडमिट कार्ड में गड़बड़ीःअभ्यर्थियों का कहना है कि उनके एडमिट कार्ड में गड़बड़ी हो गई थी. जिस समय एडमिट कार्ड का डमी अपलोड किया गया, उस समय वे लोग BPSC की परीक्षा देने गए थे, जिस कारण सुधार नहीं करा सके. बाद में इसके लिए बोर्ड में आवेदन दिया. उस समय कहा गया कि सुधार हो जाएगा, लेकिन एडमिट कार्ड में सुधार नहीं हो सका. इस कारण वे लोग परीक्षा नहीं दे पाए. परीक्षा कराने की मांग को लेकर मंत्री से मिलने पहुंचे थे, लेकिन निराशा हाथ लगी.

"पूर्व शिक्षा मंत्री विजय चौधरी से मिलने आए थे. हमलोगों के एडमिट कार्ड में गलती हो गई थी. मंत्री जी कहते हैं कि स्पेशल परीक्षा नहीं करा सकते हैं. ये लोग चाहेंगे तो क्या नहीं हो सकता है. करीब 20 से 25 हजार STET अभ्यर्थी के एडमिट कार्ड में गलती है."-रंधीर कुमार, STET अभ्यर्थी

इधर, ऊधर भटक रहे अभ्यर्थीः बता दें कि STET परीक्षा हो चुकी है. कई छात्र यूपी से भी फॉर्म भरे थे, लेकिन एडमिट कार्ड में गड़बड़ी होने के कारण एग्जाम नहीं दे सके. एग्जाम से पहले भी एडमिट कार्ड सुधारने के लिए कार्यालय का चक्कर लगाते रहे, लेकिन सुधार नहीं हुआ. इस बीच परीक्षा भी हो गई. अभ्यर्ती अब फिर से एग्जाम कंडक्ट कराने की मांग कर रहे हैं. अभ्यर्थियों ने कहा कि बार बार गुहार लगाने के बाद भी कोई नहीं सुन रहा है. बोर्ड की गलती के कारण ऐसा हुआ, लेकिन अब सरकार सुन ही नहीं रही है.

"इलाहाबाद से आए हैं. STET का फार्म भरे थे. मेरा मैथ सब्जेक्ट था, लेकिन मेरे एडमिट कार्ड पर फिजिकल एजुकेशन कर दिया गया, जिस कारण हम परीक्षा नहीं दे पाए. हमलोग बोर्ड भी गए, जहां से इधर जाओ-उधर जाओ बोला गया, लेकिन कोई सुनाई नहीं हुई."-अंसारी, STET अभ्यर्थी

शिक्षक बहाली में कैसे लेंगे भाग? छात्र सवाल कर रहे हैं कि शिक्षक बहाली में वे लोग भाग नहीं ले पाए, लेकिन इस बार बोर्ड की गलती के कारण दूसरे फेज के शिक्षक बहाली में शामिल नहीं हो पाएंगे. छात्रों ने कहा कि एडमिट कार्ड में सुधार के लिए हमलोग बोर्ड ऑफिस भी गए थे. वहां बोला गया था कि सुधार हो जाएगा, लेकिन सुधान नहीं हुआ और परीक्षा हो गई. हमलोग परीक्षा नहीं दे पाए. ऐसा लग रहा है कि इस बार भी शिक्षक बहाली में भाग नहीं ले पाएंगे.

"26 और 27 अगस्त को डमी एडमिट कार्ड अपलोड किया गया था, लेकिन उस समय हमलोग बीपीएससी की परीक्षा में शामिल होने के लिए गए थे. इसी वक्त सुधार की तारीख दी गई थी, जिस कारण हमलोग नहीं करा सके. 29 और 30 तारीख को बिहार बोर्ड में आकर आदेवन दिए. वहां बोला गया कि सुधार हो जाएगा, लेकिन कुछ नहीं हुआ. हमलोग शिक्षक बहाली के दूसरे फेज में कैसे शामिल होंगे."-मंटू कुमार, STET अभ्यर्थी

ABOUT THE AUTHOR

...view details