बिहार

bihar

'सेवा शर्त संबंधी मांग पर सरकार कर रही काम, जल्द ही खत्म करायी जाएगी शिक्षकों की हड़ताल'

By

Published : Mar 16, 2020, 8:44 PM IST

बीजेपी नेता ने दावा करते हुए कहा कि जल्द ही बिहार में शिक्षकों से वार्ता की जाएगी. इसके लिए सरकार ठोस कदम उठा रही है. शिक्षक हड़ताल से वापस लौटेंगे.

शिक्षकों की हड़ताल
शिक्षकों की हड़ताल

पटना: बीजेपी विधान पार्षद नवल किशोर यादव ने दावा किया है कि बहुत जल्द नियोजित शिक्षक की हड़ताल खत्म हो जाएगी. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने इसकी तैयारी कर ली है. शिक्षकों की हड़ताल के मुद्दे पर हमारी बात मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री से भी हो चुकी है. निश्चित तौर पर शिक्षक संघ के नेताओ से बात कर हड़ताल को जल्द खत्म करवाया जाएगा.

बीजेपी नेता ने कहा कि शिक्षकों की मांग पर सरकार ने विचार कर लिया है और सेवा शर्त संबंधी मांग पर काम भी हो रहा है. राज्य सरकार शिक्षा जैसे गंभीर मामले पर पहले से सतर्क है. शिक्षकों के सवाल को किसी भी तरह की नजरअंदाज करने की बात नहीं है.

पटना से कुंदन कुमार की रिपोर्ट

बीजेपी एमलएसी ने शिक्षा मंत्री के उस बयान पर भी जवाब दिया, जिसमे कृष्ण नंदन वर्मा ने सभी शिक्षक संघ के जितने भी नेता हैं, उनसे बात करने में असमर्थता जताई थी. इस बाबत बीजेपी एमएलसी ने कहा कि निश्चित तौर पर सबको साथ लेकर उन्हें बात करनी चाहिए और वो होगा भी और सरकार जल्द ही ठोस कदम उठाएगी. शिक्षक हड़ताल से लौटेंगे.

बीजेपी एमएलसी नवल किशोर यादव

समान काम-समान वेतन की मांग
बिहार में 17 फरवरी से नियोजित और प्राथमिक शिक्षक हड़ताल पर बैठे हैं. वहीं, शिक्षकों पर हुई कार्रवाई के बाद इनका आक्रोश और बढ़ गया है. शिक्षकों की हड़ताल का असर बिहार में कुछ यूं हो रहा है कि मैट्रिक और इंटरमीडिएट की कॉपी चेक करने के लिए विभागीय अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details