बिहार

bihar

बोलीं अनंत सिंह की पत्नी- मेरे पति को बेऊर जेल में मरवा सकती है सरकार

By

Published : Aug 27, 2019, 4:26 PM IST

मुंगेर लोकसभा सीट से पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी नीलम देवी ने विधायक अनंत सिंह की जेल में हत्या की साजिश रचने की बात कही है. उनका कहना है कि मेरे पति को जेल में मरवाया जा सकता है.

statement of anant singh wife neelam devi on ak 47 case

बोलीं अनंत सिंह की पत्नी- मेरे पति को बेऊर जेल में मरवा सकती है सरकार

पटना:मोकामा के निर्दलीय विधायक अनंत सिंह के पैतृक आवास से मिले एके-47 जैसे हथियार के बाद उनपर यूएपीए लगाया गया था. इस मामले में बाढ कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की हिरासत में बेऊर जेल भेज दिया है. वहीं, अनंत सिंह के बचाव में उनकी पत्नी उतरी हैं. नीलम देवी का कहना है कि उनके पति निर्दोष हैं, राजनीतिक साजिश के तहत उन्हें फंसाया जा रहा है.

नीलम देवी ने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य सरकार के इशारे पर ही मोकामा विधायक को फंसाया जा रहा है. वो बिल्कुल बेगुनाह हैं. अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी ने आरोप लगाया है कि जब से विधायक जी ने लोकसभा का चुनाव लड़ा है. तब से राजनीतिक घराने के लोग विधायक अनंत सिंह के दुश्मन हो गए हैं. आज के हालात यह है कि उसी की सजा हमें मिल रही है.

प्रेस वार्ता करती अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी

विरोधियों ने रखवाए हथियार-नीलम देवी
वहीं, विधायक के पैतृक आवास से एके-47, हैंड ग्रेनेड और कई राउंड जिंदा कारतूस मिलने के मामले पर नीलम देवी ने कहा कि ये सारे हथियार उनके घर पर, विरोधियों ने बदले की भावना से रखवाए हैं. जिस घर में हमारा परिवार पिछले 14 सालों से नहीं रह रहा. वहां, हथियार रखने के क्या मायने होते हैं.

क्या बोलीं नीलम देवी

'पति की हो सकती है हत्या'
नीलम देवी ने आगे आरोप लगाते हुए कहा है कि जब से विधायक जी जेल में हैं, तब से उनका बॉडीगार्ड छीन लिया गया है. अब उन्हें भी जान का खतरा महसूस हो रहा है. इसके साथ ही नीलम ने विधायक अनंत सिंह की जेल में हत्या की साजिश जेल रचने की बात कही है. उन्होंने कहा कि मैं अपने पति के लिए सीबीआई जांच की मांग करती हूं.

मेरे पति की हो सकती है हत्या- नीलम देवी (डिजाइन इमेज)

बेगुनाही के सबूत पेश करूंगी-नीलम
अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी ने बताया है कि उनके पति विधायक अनंत सिंह को और उन्हें न्यायालय पर पूरा भरोसा है. उन्हें बेगुनाह साबित करने के लिए वह न्यायालय के समक्ष हर सबूत पेश करेंगी. इसके साथ ही वह देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति से मुलाकात कर विधायक के निर्दोश होने के साक्ष्य भी प्रस्तुत करेंगी

नीलम देवी, पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी, मुंगेर लोकसभा सीट

हाइपरटेंशन के शिकार हुए अनंत
वही, बातों ही बातों में ईटीवी भारत की खबर की पुष्टि करते हुए अनंत सिंह की पत्नी ने कहा कि जब से अनंत सिंह ने सरेंडर किया है तब से उनका स्वास्थ्य काफी खराब चल रहा है. इन दिनों जब से वह जेल गए हैं, तब से वह हाइपरटेंशन के शिकार हैं. वो बेऊर जेल में लगातार वह हाइपरटेंशन की टेबलेट ले रहे हैं.

Intro:मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह इन दिनों पटना के बेउर जेल में बंद है और बे और जेल में बंद आनंद सिंह को एक नई पहचान मिली है कैदी नंबर 13617 और आज अनंत सिंह को बेगुनाह साबित करने के लिए उनकी पत्नी नीलम देवी ने अनंत सिंह के एक मॉल रोड स्थित सरकारी आवास पर संवाददाता सम्मेलन किया और अनंत सिंह की रिहाई को लेकर प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति से गुहार लगाने के लिए बातें कहीं और इसके साथ ही नीलम देवी ने इस पूरे प्रकरण की जांच सीबीआई से करवाने की मांग की है


Body:नीलम देवी ने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य सरकार के इशारे पर ही मोकामा के विधायक को फंसाया जा रहा है वह बिल्कुल बेगुनाह है अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी ने आरोप लगाया है कि जब से विधायक जी ने लोकसभा का चुनाव लड़ा है तब से राजनीतिक घराने के लोग विधायक अनंत सिंह के दुश्मन हो गए हैं और आज हालात यह है कि उसी की सजा हमें मिल रही है

वहीं विधायक के पैतृक आवास से ak-47 हैंड ग्रेनेड और कई राउंड जिंदा कारतूस मिलने के मामले पर बोलते हुए नीलम देवी ने बताया है यह सारे हथियार उनके घर पर उनके विरोधियों ने बदले की भावना से उनके घर पर रखवाया है जिस घर में हमारा परिवार पिछले 14 सालों से नहीं रह रहा वहां हथियार रखने के क्या मायने


Conclusion:नीलम देवी ने आगे आरोप लगाते हुए कहा है कि जब से विधायक जी जेल में है तब से उनका बॉडीगार्ड छीन लिया गया है और अब उन्हें भी जान का खतरा महसूस हो रहा है और इसके साथ ही नीलम ने विधायक अनंत सिंह की भी हत्या की साजिश जेल में रचने की बातें कहीं है....


आनंद सिंह की पत्नी नीलम देवी ने बताया है कि उनके पति विधायक अनंत सिंह को और उन्हें न्यायालय पर पूरा भरोसा है और उन्हें बेगुनाह साबित करने के लिए वह न्यायालय के समक्ष अपना हर सबूत पेश करेंगे और इसके साथ ही वह देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति से मुलाकात कर विधायक के निर्देश होने के साक्ष्य भी प्रस्तुत करेंगे.....


वही बातों ही बातों में ईटीवी भारत की खबर की पुष्टि करते हुए अनंत सिंह की पत्नी ने कहा कि जब से अनंत सिंह ने सरेंडर किया है तब से उनका स्वास्थ्य काफी खराब चल रहा है और इन दिनों जब से वह जेल गए हैं तब से वह हाइपरटेंशन के शिकार हैं और इसीलिए लगातार वह हाइपरटेंशन की गोलियां बेउर जेल में भी खा रहे हैं....

ABOUT THE AUTHOR

...view details