बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना आयुर्वेद कॉलेज में जल्द शुरू होगी नामांकन के लिए स्टेट कोटे की काउंसलिंग

पटना के राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय की बात करें तो महाविद्यालय में बैचलर इन आयुर्वेदिक मेडिकल साइंस के 125 सीट है और पीजी मेडिकल कोर्स के 48 सीट हैं जिसमें 15% सीट सेंट्रल कोटे की आरक्षित है.

patna
नए सत्र में नामांकन के लिए स्टेट कोटे की काउंसलिंग

By

Published : Jan 20, 2021, 2:31 PM IST

पटना:नीट परीक्षा का रिजल्ट आए काफी समय हो गए हैं. बावजूद इसके मेडिकल में नए सत्र के लिए नामांकन राज्य के मेडिकल कॉलेजों में अब तक पूरी नहीं हुई है. राज्य के आयुर्वेदिक कॉलेजों की बात करें तो यहां अभी तक सिर्फ सेंट्रल कोटे की ही काउंसलिंग हुई है.

ये भी पढ़ें...कटिहार: ठंड में अलाव सेंकना पड़ा महंगा, आग में झुलसने से महिला की मौत

महाविद्यालय में अब तक सेंट्रल कोटे की सिर्फ काउंसलिंग हुई है और अंडर ग्रैजुएट मेडिकल कोर्स की 125 सीटों में 19 सीट सेंट्रल कोटे के लिए आरक्षित है, जिसमें 17 नामांकन हो चुके हैं. यह सभी 17 छात्र देश के विभिन्न राज्यों से हैं. इसके अलावा पीजी मेडिकल कोर्स के सेंट्रल कोटे के 8 सीटों में 5 सीट पर नामांकन हो चुका है. आयुर्वेद कॉलेज में 8 विषयों में पीजी मेडिकल कोर्स की पढ़ाई होती है और सभी कोर्स में अधिकतम 6 छात्रों के नामांकन की क्षमता है.-डॉक्टर दिनेश्वर प्रसाद, प्राचार्य, राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय

नामांकन के लिए स्टेट कोटे की काउंसलिंग

ये भी पढ़ें...पूर्व IPS ने की रूपेश हत्याकांड की जांच CBI से कराने की मांग

बीसीईसी की ओर से लिस्ट आने में देरी
प्राचार्यने बताया कि अंडर ग्रेजुएट और पीजी मेडिकल कोर्सेज के बाकी बचे सीटों पर स्टेट कोटे से होने वाले नामांकन के लिए अब तक बीसीईसी की ओर से लिस्ट नहीं आया है और उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही 2 से 3 दिनों के अंदर महाविद्यालय को बीसीईसी छात्रों की लिस्ट सौंप देगा जिनका काउंसलिंग होना है.

तकनीकी कारणों की वजह से हुई देरी
बीसीईसी की तरफ से महाविद्यालय को जब लिस्ट मिल जाएगा तो जल्द ही काउंसलिंग की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी और यह प्रक्रिया पूरी होने के 2 से 3 दिनों के अंदर नए सत्र के क्लासेस शुरू कर दिए जाएंगे. उन्होंने बताया कि जुलाई का सेशन चलता है और पहले ही 6 महीना सत्र लेट हो चुका है, वह उम्मीद जता रहे थे कि नए बैच के सभी छात्रों की काउंसलिंग जल्द पूरी हो जाएगी और जनवरी तक नया सत्र शुरू भी हो जाएगा मगर कुछ तकनीकी कारणों की वजह से बीसीईसी के तरफ से महाविद्यालय को छात्रों की सूची आने में देर हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details