बिहार

bihar

'कोरोना काल में भी विधानसभा चुनाव के लिए NDA तैयार, EC करेगा अंतिम फैसला'

By

Published : Jul 19, 2020, 2:32 PM IST

Updated : Jul 20, 2020, 6:10 AM IST

महाराजगंज से बीजेपी सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की है. इस खास बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि बिहार कोरोना से बेहतर तरीके से लड़ाई लड़ रहा है. अस्पतालों की व्यवस्था हो या टेस्टिंग, कहीं भी कोई कमी नहीं बरती जा रही है. बाढ़ से भी निपटने की हमारी तैयारी मुकम्मल है. हम विधानसभा चुनाव के लिए भी पूरी तरह से तैयार हैं. हालांकि आखिरी फैसला चुनाव आयोग को करना है.

SIGRIWAL
SIGRIWAL

पटनाः महाराजगंज से बीजेपी सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की है. बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि बिहार कोरोना से बेहतर तरीके से लड़ाई लड़ रहा है. अस्पतालों की व्यवस्था हो या टेस्टिंग, कहीं भी कोई कमी नहीं बरती जा रही है. बाढ़ से भी निपटने की हमारी तैयारी मुकम्मल है.

ईटीवी भारत से बातचीत करते बीजेपी सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल

'बिहार कोरोना से बेहतर तरीके से लड़ाई लड़ रहा'
सिग्रीवाल ने कहा कि कोरोना काल में चुनाव कराने में कोई दिक्कत नहीं है. हालांकि फैसला चुनाव आयोग को करना है. वहीं उन्होंने जोर देकर कहा कि चिराग पासवान हमारे साथ हैं और अगर जीतनराम मांझी भी एनडीए में आते हैं तो उनका स्वागत होगा.

Last Updated : Jul 20, 2020, 6:10 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details