बिहार

bihar

Patna Crime News: बिहटा बालू घाट पर फायरिंग में तीन की मौत, एक युवक की शिनाख्त

By

Published : Feb 26, 2023, 1:30 PM IST

राजधानी पटना से सटे बिहटा बालू घाट पर गोलीबारी में मौत के बाद शव की शिनाख्त की गई. इन मृतकों में एक युवक के शव की शिनाख्त की गई. परिजनों ने बताया कि यह घर से निकलकर किसी पार्टी में शामिल होने गया था. उसके बाद वापस घर नहीं लौटा, तब हमलोंगों ने कॉल किया. तभी जानकारी मिली कि गोली लगी है. अस्पताल में भर्ती किया गया है. जैसे ही हमलोग अस्पताल पहुंचे तब जानकारी मिली की मौत हो गई. पढ़ें पूरी खबर...

बिहटा बालू घाट पर फायरिंग में मौत
बिहटा बालू घाट पर फायरिंग में मौत

पटना:राजधानी पटना से सटेबिहटा बालू घाट पर वर्चस्व की लड़ाई (Supremacy at Bihta Balu Ghat) में गोलीबारी की गई. इस मामले में सूचना मिलने तक एक शव की पहचान कर ली गई. वहीं दो लोगों के शव की शिनाख्त में पुलिस जुटी है. मृतक युवक के पिता ने पूछताछ में बताया कि पुलिस को इस बारे में कोई सूचना नहीं दी. मृतक के शव का अंतिम संस्कार भी कर दिया गया है. इधर, पुलिस का कहना है कि लिखित शिकायत मिलने पर ही कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढे़ं-Uproar on sand ghat in Gaya: बालू खनन पर रोक लगाने की मांग काे लेकर जेसीबी और ट्रक के शीशे तोड़े

"बच्चा किसी के जन्मदिन में जाने के लिए बोला और घर से निकल गया. जब वह घर वापस नहीं पहुंचा तब फोन करने पर बताया कि जल्द लौट रहे हैं. उसके बाद फोन बंद बताने लगा. अगले दिन वापस फोन आया कि उसे गोली लगी है. बिहटा अस्पताल में भर्ती किया गया है. हमलोग वहां पहुंचते उससे पहले ही मौत की सूचना मिली"- मृतक के पिता

मृतक युवक की शिनाख्त:राजधानी पटना से सटे बिहटा थानाक्षेत्र के अमनाबाद सोन बालू घाट पर बीते दिनों बालू के वर्चस्व को लेकर हुए दो गुटों में जमकर फायरिंग के दौरान तीन लोगों की हत्या मामले में एक शव की पहचान हुई है मृतक की पहचान पटना जिले के मनेर थाना क्षेत्र के नीलकंठ टोला निवासी रितेश कुमार (पिता उमेश कुमार राय) के रूप में हुई है. इधर शव की पहचान होने के बाद भी पटना पुलिस गोलीबारी की घटना से अंजान है. वहीं दूसरी ओर युवक की हत्या के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.


फोन पर कहा था लौट रहे घर:मृतक के पिता उमेश कुमार राय ने साफतौर पर बयान देते हुए कहा कि रितेश कुमार की हत्या गोली लगने से हुई है. बताया कि गुरुवार की रात में किसी के जन्मदिन में शामिल होने के लिए घर से बोल कर निकला था. जब वह घर वापस नहीं पहुंचा तब फोन करने पर बताया कि जल्द लौट रहे हैं. उसके बाद फोन बंद बताने लगा. उसके बाद फोन आया कि उसे गोली लगी है. गोली लगने के बाद बिहटा अस्पताल में भर्ती किया गया है. जानकारी मिलने के बाद हमलोग वहां पहुंचते उससे पहले ही मौत की सूचना मिली. तब हमलोग उसके शव को घर पर लाए उसके बाद अंतिम संस्कार कर दिया. पूछने पर मृतक के पिता ने बताया कि पुलिस को जानकारी नहीं दी है.

बालू वर्चस्व के लिए गोलीबारी: राजधानी स्थित बिहटा थाना क्षेत्र के अमनाबाद सोन बालू घाट वैसा इलाका है. जहां बालू घाट पर वर्चस्व और अवैध खनन को लेकर हर बार गोलीबारी होते रहती है. इस तरह की गोलीबारी में कई लोगों की हत्याएं हो चुकी है. इस तरह के मामले में जिला खनन विभाग हो या पटना पुलिस प्रशासन लगातार कार्रवाई करती है. इसके बावजूद भी गोलीबारी की घटना यहां पर रुकने का नाम नहीं लेती है.

बिहटा थानाध्यक्ष सनोवर खान ने बताया कि अभी तक इस तरह की कोई लिखित आवेदन थाने में नहीं मिला है. आवेदन मिलने के बाद ही आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी. मौत की जानकारी उन्हें ग्रामीणों के द्वारा दी गई थी. फिलहाल पुलिस घटना की जानकारी मिलने पर जांच में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details