बिहार

bihar

Bhojpuri Latest News: माही श्रीवास्तव हुई ननद से परेशान, गाना 'ननद अब हद कइली' हुआ रिलीज

By

Published : Feb 8, 2023, 12:27 PM IST

Updated : Feb 8, 2023, 1:05 PM IST

माही श्रीवास्तव और नेहा सिंह का नया भोजपुरी सॉन्ग रिलीज हुआ है. इस गाने में एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव चार चांद लगा रही हैं. दोनों की जोड़ी को फैंस से काफी प्यार मिल रहा है. इनका कोई भी गाना आते ही धमाल मचा देता है. इस बार भी ये गाना 'ननद अब हद कइली' लोगों को काफी पसंद आ रहा है.

शिवानी सिंह का नया गाना 'ननद अब हद कइली'
शिवानी सिंह का नया गाना 'ननद अब हद कइली'

पटनाःभोजपुरी इंडस्ट्री मेंअभिनेत्री माही श्रीवास्तव की लोकप्रियता लगातार बढ़ती ही जा रही है. उनका हर गाना दर्शकों कोे काफी पसंद आता है. माही पर फिल्माया गया गाना और डांस उनके चाहने वालों एक अलग ही एहसास देता है. एक बार फिर माही श्रीवास्तव और भोजपुरी सिंगर शिवानी सिंह का नया गाना 'ननद अब हद कइली' रिलीज हुआ है, जिसे वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी द्वारा जारी किया गया है. गाने को काठमांडू में शूट किया गया है और गाने में शिवानी की आवाज दर्शकों को आकर्षित कर रही है, जबकि माही की अदाएं भी लोगों को काफी भा रही हैं.

ये भी पढ़ेंःBhojpuri Song Release: नेहा राज और माही श्रीवास्तव का न्यू सॉन्ग 'दिल तोहरे भीरी छूटल बा' हुआ रिलीज

लहंगा चोली में खूब जच रही माहीः गाने में भरपूर बैकग्राउंड डांसरों का भी उपयोग किया गया है. ननद अब हद कइली गाने को बेहद खास बनाता है, इसका लोकेशन, जिसमें माही ने गजब के डांस मूव दिखाए हैं. गाने में आसमानी रंग के लहंगा चोली में माही खूब जच रही हैं. वहीं शिवानी सिंह ने भी साबित कर दिया है कि उनकी आवाज में वो कशिश है जो दर्शकों को अपना दीवाना बनाने के लिए काफी है. जब-जब शिवानी सिंह और माही श्रीवास्तव का कोई गाना आता है, तो दर्शक उसे हाथों हाथ उठा लेते हैं.

पति से की ननद की शिकायतः गाने में माही अपने पति से कहती हैं कि लागता भूत इनका चढ़लबा प्यार के.. कहीं पटवले बाड़ी कौनो ई यार के.. 24 घण्टे इ तअ रहेली इंतजार में.. घरवा से बाहर जानी ये सेंट वेंट मारके..ए राजा पार सार हद कइली...करवा दो बियाहवा जलद.. ननद अब हद करली.. आपको बता दें कि माही के गाने रोमेंटिक, इमोशनल और मस्ती से भरपूर होते हैं. माही का हर गाना मिलेनियम क्लब में शामिल हो जाता है, क्योंकि गाने में इनकी परफॉर्मेंस इतनी तगड़ी होती है कि दर्शक इसे बार बार देखे बिना नहीं रह पाते हैं.

वीडियो सॉन्ग के निर्माता रत्नाकर कुमार हैंः वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत ये गाना 'ननद अब हद कइली' के लेखक आशुतोष तिवारी है. इसका म्यूजिक श्याम सम ने दिया है. वहीं इसके निर्माता रत्नाकर कुमार है और गाने का निर्देशक भोजपुरिया ने किया है. गाने की कोरियोग्राफी सनी सोनकर ने की है. इसके पोस्ट प्रोडक्शन का काम वुडपेकर्स वी, एडिट पंकज सॉ और डीआई कलरिस्ट रोहित सिंह ने किया है.

Last Updated : Feb 8, 2023, 1:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details