बिहार

bihar

शाहनवाज हुसैन ने की चितरंजन सिंह से मुलाकात, दो भाइयों की हत्या से दुखी BJP के पूर्व MLA को दी सांत्वना

By

Published : Jun 5, 2022, 12:04 PM IST

बिहार सरकार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन (Bihar Industry Minister met Ex Mla Chitaranjan Sharma) पटना जिले के नीमा गांव पहुंचे हैं. वहां अरवल के पूर्व विधायक चितरंजन शर्मा और उनके परिवार वालों से मिलकर उनके दो भाइयों की हत्या पर संवेदना व्यक्त की. कुछ दिनों पहले ही पटना के पत्रकार नगर थाने के पास पूर्व विधायक के दो भाइयों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पढ़ें पूरी खबर...

उधोग मंत्री शाहनवाज हूसैन पहुंचे नीमा
उधोग मंत्री शाहनवाज हूसैन पहुंचे नीमा

पटना:बिहार के अरवल से बीजेपी के पूर्व विधायक चितरंजन सिंह के परिजनों की लगातार हुई हत्या से बिहार की सियासत गरमा गई है. डेढ़ महीने के अंतराल में बीजेपी के पूर्व विधायक के चार परिजनों को मौत के घाट उतार दिया गया. इन तमाम घटनाओं से चितरंजन सिंह आहत हैं और नीतीश सरकार पर सवाल खड़े कर रहे हैं. इस बीच बिहार सरकार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने उनके गांव नीमा जाकर उनसे मुलाकात (Shahnawaz Hussain Met EX MLA Chittaranjan Singh) की. मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से पूर्व विधायक और उनके परिवार की सुरक्षा को लेकर बात करेंगे.

यह भी पढ़ें: ये भी पढ़ेंःBJP के पूर्व MLA के दो सगे भाइयों के हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, पांडव गिरोह का 1 सदस्य गिरफ्तार


'बिहार में अपराधियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है, बीजेपी के पूर्व विधायक और हमारे राष्ट्रीय परिषद के सदस्य चितरंजन शर्मा के भाइयों की हत्या हुई है और अपराधी अभी भी बेखौफ हैं, वैसे लोगों के लिए यूपी मॉडल बेहद जरूरी है-शाहनवाज हुसैन, उद्योग मंत्री, बिहार'

यूपी मॉडल को लागू करने की नसीहत: बीजेपी के पूर्व विधायक और राष्ट्रीय परिषद के सदस्य चितरंजन सिंह के भाइयों की हत्या पर सियासत गर्म हो गई है, लगातार बीजेपी के मंत्री, प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल समेत सांसद नीमा गांव चितरंजन से मिलने पहुंच रहे हैं. ऐसे में कल देर शाम बिहार सरकार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन चितरंजन सिंह से मिलने पहुंचे हैं और उन्हें हर संभव मदद करने का भरोसा जताते हुए बिहार सरकार के कानून के राज पर कई सवाल उठाए हैं. इन दिनों लगातार हो रहे आपराधिक घटनाओं के बावजूद मुख्य अपराधी पुलिस की गिरफ्त से फरार है. उन्होंने आगे कहा कि पुलिस की कार्रवाई संतोषजनक नहीं है. ईटीवी भारत के संवावदाता से टेलीफोन पर बातचीत के दौरान मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार में अपराधियों का मनोबल तोड़ने के लिए यूपी मॉडल को लागू करना ही पड़ेगा. इस मॉडल को लागू करने के बाद अपराधियों पर लगाम लगा सकते हैं. जबकि पुलिस का दावा है कि लगातार अपराधियों की गिरफ्तारी की जा रही है.

यह भी पढ़ें:'योगी मॉडल बिना क्राइम कंट्रोल नहीं हो सकता', भाइयों की मौत से आहत BJP के पूर्व MLA ने संजय जायसवाल से की मांग

मंत्री समेत सांसद भी पहुंचे नीमा गांव: पूर्व विधायक से मिलने पहुंचे मंत्री शाहनवाज हुसैन और सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल उनके पैतृक आवास पर मुलाकात करने के बाद मुख्यमंत्री से पूर्व विधायक की सुरक्षा की मांग करने की बात कही. वहीं, इस मामले में मुख्य अपराधी को भी जल्द से जल्द गिरफ्तार करवाने के लिए जिले के एसएसपी से भी बात करने की बात कही. उन्होंने यह भी बात स्वीकार की है कि बिहार में जब तक यूपी मॉडल लागू नहीं होती तबतक बड़े-बड़े माफियाओं और अपराधियों पर लगाम नहीं लगाया जा सकता है. वहीं पुलिस ने दावा किया है कि लगातार पांडव गिरोह के मुख्य सरगना के खिलाफ कार्रवाई चल रही है. झारखंड से संजय सिंह के साले को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस मामले में कई अपराधी पुलिस के रडार पर है.

चितरंजन सिंह के 4 परिवार वालों की हत्या: आपको बता दें कि पिछले डेढ़ महीने के अंतराल में बीजेपी के पूर्व विधायक चितरंजन सिंह के 4 परिवार वालों की हत्या कर दी गई है. एक महीना पहले जहानाबाद और मसौढ़ी में उनके परिवार के दो लोगों की गोली मारकर हत्या की गई थी, वहीं बीते दिन पटना के पत्रकार नगर में दो भाइयों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. जिसके पीछे सिर्फ एक ही शख्स संजय कुमार का नाम सामने आया है, जो पांडव गिरोह का सरगना है. मुख्य आरोपी इसे ही बनाया गया है. फिलहाल इसमें अब तक 2 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है, मुख्य सरगना अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. इस पूरी घटना से सियासत गर्म हो चुकी है. बीजेपी नेता नीतीश सरकार और प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं. बीजेपी के पूर्व विधायक चितरंजन सिंह ने पुलिसिया कार्रवाई पर सवाल उठाया है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details