बिहार

bihar

पटनाः मोबिल लदी पिकअप वैन लूट मामले का खुलासा, पुलिस ने सात अपराधियों को किया गिरफ्तार

By

Published : Dec 10, 2022, 9:40 PM IST

पटना पुलिस ने मोबिल लदी पिकअप वैन लूट मामले में सात बदमाशों को गिरफ्तार (Seven criminals arrested in Patna) किया है. उनके ठिकाने से 23 कार्टन मोबिल के साथ एक मोबाइल फोन भी बरामद किया गया. बता दें कि पटना जिले के जानीपुर थाना क्षेत्र में 22 अक्टूबर को एक मोबिल लदी पिकअप वैन को कुछ अज्ञात बदमाशों ने लूट लिये थे.

लूट मामले का खुलासा
लूट मामले का खुलासा

पटना :पटना पुलिस ने मोबिल लदी पिकअप वैन लूट मामले का खुलासा कर लिया(Mobil laden pickup van robbery case disclosed) है. इस मामले में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया. उनकी निशानदेही पर इस लूटकांड के शामिल अन्य पांच अन्य अपराधियों को कट्टा और कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. उनके ठिकाने से 23 कार्टन मोबिल के साथ एक मोबाइल फोन बरामद किया गया. बता दें कि पटना जिले के जानीपुर थाना क्षेत्र में 22 अक्टूबर को एक मोबिल लदी पिकअप वैन को कुछ बदमाशों ने लूट लिया था.

मोबिल लूट मामले में सात गिरफ्तार.

इसे भी पढ़ेंः जहानाबाद में 6 महिला शराब कारोबारी सहित 49 गिरफ्तार, भारी मात्रा में शराब को किया नष्ट

कैसे पकड़ में आया बदमाशःइस पूरे मामले का खुलासा करते हुए पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने बताया कि पुलिस को पता चला कि दीघा थानाक्षेत्र में कुछ अपराधी किसी गंभीर अपराध को अंजाम देने के फिराक में लगे हैं. टीम द्वारा सादे लिबास में छापेमारी कर संदिग्ध हुलिये के दो व्यक्तियों को घेर कर पकड़ा गया. तलाशी के दौरान इनके पास से दो कट्टा एवं 3 जिंदा कारतूस बरामद किया गया. पूछ-ताछ के दौरान इनलोगों ने अपना नाम रंजीत कुमार उर्फ बेलची और दूसरे ने बबलु कुमार बताया. पूछताछ में खुलासा किया कि जानीपुर में करीब डेढ़ माह पूर्व हुए मोबिल लदी पिक-अप वैन लूट की घटना को इनके द्वारा ही अंजाम दिया गया था.

क्या था मामला : बिहार के पटना जिले के जानीपुर थाना क्षेत्र में 22 अक्टूबर को एक मोबिल लदी पिकअप वैन को कुछ अज्ञात बदमाशों ने लूट लिया था. इस संदर्भ में जानीपुर थाना में मामला दर्ज कराया गया था. वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा काण्ड के उद्भेदन एवं लूटी गयी पिक-अप वैन की बरामदगी को लेकर एक विशेष टीम का गठन किया था. पटना जिला एवं सीमावर्ती जिलों के सभी थानों को अलर्ट करते हुए वाहनों की सघन जांच प्रारंभ की गई.

बरामद मोबिल.

इसे भी पढ़ेंःबक्सर में बेटे ने की मां की हत्या, पिता ने पुत्र के खिलाफ किया केस


आपराधिक इतिहास रहा है : एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियो द्वारा लूट की बातों को स्वीकार किये जाने के बाद पुलिस ने तत्काल इनकी निशानदेही पर पिकअप वैन लूट की घटना में संलिप्त इनके सहयोगी अपराधियों आमिर सोहर उर्फ सोनु, सन्नी सिंह, विकास कुमार, आंशिक कुमार और बिपीन कुमार को भी छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया. एसएसपी ने बताया कि इस काण्ड में लूटी गयी पिकअप वैन को सोनपुर थानाक्षेत्र से पूर्व में ही बरामद कर लिया गया था. गिरफ्तार रंजीत उर्फ बेलची चौक थानान्तर्गत तेल व्यवसायी प्रमोद बागला की हत्या एवं अन्य 03 काण्डों में भी फरार चल रहा था. बबलु कुमार भी डकैती, लूट जैसे कई गंभीर काण्डों में आरोपित रहा है.

बरामद हथियार.



'पुलिस को पता चला कि दीघा थानाक्षेत्र में कुछ अपराधी किसी गंभीर अपराध को अंजाम देने के फिराक में लगे हैं. टीम द्वारा सादे लिबास में छापेमारी कर संदिग्ध हुलिये के दो व्यक्तियों को घेर कर पकड़ा गया. तलाशी के दौरान इनके पास से दो कट्टा एवं 3 जिंदा कारतूस बरामद किया गया. पूछताछ में खुलासा किया कि जानीपुर में करीब डेढ़ माह पूर्व हुए मोबिल लदी पिक-अप वैन लूट की घटना को इनके द्वारा ही अंजाम दिया गया था'-मानवजीत सिंह ढिल्लो, पटना एसएसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details