बिहार

bihar

Patna News: छुट्टी नहीं मिलने से परेशान था जवान, PMCH में तैनात सुरक्षाकर्मी ने लोगों पर तानी राइफल

By

Published : Mar 16, 2023, 3:50 PM IST

छुट्टी नहीं मिलने से परेशान बिहार पुलिस के एक जवान (jawan was upset for not getting leave) ने पीएमसीएच में लोगों पर राइफल तान दी. वह पीएमसीएच के सिक्योरिटी में तैनात था. जवान के राइफल तानते ही वहां भगदड़ मच गई. किसी तरह पुलिस ने समझा-बुझाकर उसे शांत कराया. पढ़ें पूरी खबर..

pmch Etv Bharat
pmch Etv Bharat

पटना: बिहार की राजधानी पटना में गुरुवार को पीएमसीएच में भगदड़ की स्थिति मच गई. वजह यह रही कि अस्पताल के कैदी वार्ड में सिक्योरिटी में तैनात एक जवान ने लोगों पर राइफल तान (Security guard pointed rifle at people in PMCH ) दी. इसके बाद पीएमसीएच में तैनात पुलिसकर्मियों ने किसी प्रकार समझा-बुझाकर काफी मशक्कत से जवान के हाथ से इन्सास राइफल छीन उसे अपने कब्जे में लिया. लगभग 20 मिनट से आधे घंटे तक यह हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा और इस वजह से लगभग 1 घंटे तक आसपास का पूरा माहौल तनावपूर्ण बना रहा.

ये भी पढ़ेंःPMCH में मरीज की मौत पर हंगामा, गार्ड ने की परिजनों की पिटाई

छुट्टी नहीं मिलने के कारण तनाव में था जवान: दरअसल, पीएमसीएच के टाटा वार्ड के पास बनाए गए अस्थाई कैदी वार्ड में सिक्योरिटी ड्यूटी में तैनात पश्चिमी चंपारण के बगहा निवासी 30 वर्षीय जवान देव नारायण चौधरी अपने घरेलू समस्या से तनाव में था और कई दिनों से छुट्टी की मांग कर रहा था. छुट्टी नहीं मिलने पर गुरुवार को अचानक उसका मानसिक संतुलन बिगड़ गया और अपने इंसास राइफल का कॉक चढ़ाकर लोगों पर तान दिया. इसके बाद आसपास भगदड़ की स्थिती बन गई.

मनोचिकित्सा विभाग में जवान भर्तीः सिक्योरिटी में तैनात जवान की इस हरकत की सूचना अस्पताल के कर्मियों ने तुरंत पीएमसीएच में मौजूद टीओपी थाना को सूचना दी. इसके बाद आनन-फानन में टीओपी पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. इसके बाद काफी मशक्कत कर जवान के हाथ से इंसास राइफल को छीना और अपने कब्जे में लिया. वर्तमान में जवान देवनारायण चौधरी को पीएमसीएच के मनोचिकित्सा विभाग में डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है. मनोचिकित्सक जवान के मानसिक संतुलन का निरीक्षण कर रहे हैं और जांच कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details