बिहार

bihar

INDIA Mumbai Meeting से पहले सम्राट चौधरी का नीतीश पर तंज- 'PM बनने का भ्रम टूट जाएगा, इस बार भी कुछ नहीं मिलेगा'

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 31, 2023, 4:30 PM IST

Updated : Aug 31, 2023, 5:09 PM IST

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी गाहे-बगाहे सीएम नीतीश कुमार पर हमला करते रहते हैं. एक बार फिर से उन्होंने इंडिया गठबंधन की बैठक से पहले मुख्यमंत्री पर तंज कसा है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

Samarat Choudhary
Samarat Choudhary

सम्राट चौधरी का बयान.

पटना :मुंबई में I.N.D.I.A. गठबंधन की तीसरी बैठक हो रही है. इस बैठक में शामिल होने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी पटना से मुंबई के लिए रवाना हो चुके हैं. ऐसे में इस बैठक पर तंज कसते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा है कि नीतीश कुमार जो भ्रम पाले हुए थे कि वह देश के प्रधानमंत्री बन जाएंगे, तो उनका यह भ्रम भी टूट जाएगा. नीतीश कुमार का सपना चकनाचूर हो जाएगा. इंडिया गठबंधन के लोग ना नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री का उम्मीदवार घोषित करेंगे ना ही गठबंधन का संयोजक बनाएंगे.

ये भी पढ़ें - Lalu Yadav ने किया मुंबई में सिद्धिविनायक के दर्शन, बोले तेजस्वी- 'INDIA का पीएम उम्मीदवार मोदी से ईमानदार होगा'

सम्राट चौधरी का नीतीश कुमार पर हमला : सम्राट चौधरी ने तंज कसते हुए कहा कि हो सकता है कि इस बैठक में नीतीश कुमार को एक-दो टोला का संयोजक बना दिया जाए. उन्होंने इंडिया गठबंधन को घमंडिया गठबंधन करार दिया और कहा कि घमंडिया गठबंधन के लोग देश को बांटने वाले लोग हैं. संभव है कि देश को 10 टोले में बांटकर किसी एक दो टोले का नीतीश कुमार को संयोजक बना दें. इस घमंडिया गठबंधन में नीतीश कुमार को राष्ट्रीय स्तर पर कोई रोल मिलने वाला नहीं है.

''इस गठबंधन में कांग्रेस पार्टी प्रमुख है. कांग्रेस पार्टी चाहती है कि राहुल गांधी प्रधानमंत्री बने, तृणमूल चाहती है ममता बनर्जी प्रधानमंत्री बने और आम आदमी पार्टी चाहती है अरविंद केजरीवाल प्रधानमंत्री बने. इस गठबंधन में 22 दल हैं और 22 प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार भी हैं. इस बैठक में एक बार फिर से नीतीश कुमार को कुछ मिलने वाला नहीं है.''- सम्राट चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा

संयोजक के नाम पर टिकी निगाह : बता दें कि मुंबई में दो दिवसीय बैठक होने वाली है. एक दिन पहले ही आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव पहुंच चुके हैं. आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी रवाना हो चुके हैं. सबकी नजर इसपर टिकी है कि क्या नीतीश कुमार को 'इंडिया' का संयोजक बनाया जाएगा कि नहीं?

Last Updated :Aug 31, 2023, 5:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details