बिहार

bihar

लालू-राबड़ी को साधु की चेतावनीः 'बच्चों को संभालो नहीं तो परिणाम बुरा होगा, तेजप्रताप सुन लो...'

By

Published : Dec 12, 2021, 2:31 PM IST

लालू यादव के साले साधु यादव (Lalu Yadav Relative Sadhu Yadav) इन दिनों अपने भांजे यानी तेज भाइयों पर आग उगल रहे हैं. अपनी बहन और बहनोई को चेतावनी देते हुए साधु ने यहां तक कह दिया कि बाल-बच्चों को संभाल लीजिए.. नहीं तो परिणाम बुरा होगा. ऐसा बुरा होगा कि पूरी दुनिया देखेगी. देखें अनकट वीडियो..

SADHU YADAV
SADHU YADAV

पटनाःराजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के साले और तेज भाई-बहनों के मामा साधु यादव (Sadhu Yadav) इन दिनों काफी चर्चा में हैं. चर्चा में वे तब आए जब उनके छोटे भांजे तेजस्वी यादव ने राजेश्वरी (रचेल) से शादी कर ली. दिल्ली में आयोजित शादी समारोह में साधु यादव को निमंत्रण नहीं था. इसके साथ ही दूसरे धर्म में शादी करने को लेकर भी वे खासा नाराज दिखे और पूरे लालू परिवार (Sadhu Yadav Angry on Tejashwi And Tej Pratap) को अपने निशाने पर ले लिया.

इसे भी पढ़ें- लीजिए.. सुनिए! साधु-लालू परिवार विवाद पर भोजपुरी गाना- 'साधु मामा काहे पागलाइल बानी'

साधु यादव ने तेजस्वी और तेजस्वी को नसीहत दी. एक-एक कारनामे को उजागर करने की धमकी दी. कहा कि एक-एक को बेनकाब करेंगे. चाहे वो तेजस्वी हो, तेजप्रताप हो या बहन जी (राबड़ी देवी). फिर क्या था इसके बाद बौखलाए तेजप्रताप यादव ने अपने मामा पर पलटवार किया. तेजप्रताप यादव ने ट्वीट कर कहा- 'रुकऽअ हम आऽवतानी बिहार तऽ गर्दा उड़ाऽव तानी तोहार..! बुढ़-बुजुर्ग बाड़ऽअ, तनिक औक़ात में रहल सिखऽ। पाजामा से बाहर आऽवल के कौनो ज़रूरत नईखे..!'

लालू परिवार पर उखड़ गए साधु यादव, देखें अनकट वीडियो

फिर क्या था इसके बाद तेजप्रताप की बहन रोहिणी आचार्य ने साधु यादव को कंस कह दिया. उन्होंने कहा- 'कंस आज भी समाज में मौजूद है. इन्होंने (साधु यादव) साबित कर दिया. रिश्ता निभाना है तो कृष्ण बनो, दुष्ट कंस के जैसा अन्यायी ना बनो..'

इसे भी पढ़ें- भांजे तेजप्रताप के 'गर्दा उड़ाऽव तानी तोहार' से भड़के साधु यादव, बोले बच्चों को कंट्रोल करें लालू-राबड़ी

साधु यादव को अपने भांजे और भांजी से शायद ऐसी उम्मीद नहीं थी. लेकिन तेजप्रताप यादव ने जिस अंदाज में उन्हें औकात दिखाई और हत्यारा कहकर पुराने पन्ने पलट दिए. इसके बाद साधु यादव काफी बौखला गए. उन्होंने अपनी बहन राबड़ी देवी और बहनोई लालू प्रसाद यादव को नसीहत दे डाली.

"उनका बच्चा हमको नीचा दिखाएगा तो हम चुप बैठेंगे क्या? अपने बाल बच्चों को लालू प्रसाद जी या बहन जी (राबड़ी देवी) नहीं करेंगी तो परिणाम बुरा होगा. ऐसा बुरा होगा कि फिर दुनिया देखेगी. मैं चेतावनी दे रहा हूं. सारी बातों को वापस लें, नहीं तो मैं छोड़ूंगा नहीं. मैं तेजप्रताप, तेजस्वी सहित सबका पोल खोल दूंगा"-साधु यादव, पूर्व सांसद

इसे भी पढ़ें- लालू-राबड़ी को साधु की चेतावनीः 'लड़कों को संभालो नहीं तो परिणाम बुरा होगा, दुनिया देखेगी..'

इतना ही नहीं, साधु यादव ने आरजेडी के कुछ नेताओं पर भी निशाना साधा. पार्टी प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव पर भी कई आरोप लगाए. साथ ही कहा कि जिस शिवानंद तिवारी ने लालू यादव को फंसाया आज उन्हीं का बेटा शुभचिंतक बना बैठा है. दो बार से विधायक है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details