बिहार

bihar

Bihar Politics: 'बिहार में योगी मॉडल पर विचार करे CM तब सूबे में खत्म होगा अपराध'- RLJP

By

Published : Apr 22, 2023, 8:25 PM IST

अलविदा जुमे की नमाज के बाद पटना में जिस तरह से अतीक अहमद के समर्थन में नारे लगे उसके बाद बिहार में योगी मॉडल (Demand for Yogi model in Bihar) लाने की चर्चा जोरों पर है. बिहार में विपक्षी पार्टियां लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रशासन पर तंज कस रही है, बिहार में भी योगी मॉडल की तरह काम करने की बात की जा रही है. पढ़ें, पूरी खबर.

Bihar Politics
Bihar Politics

चंदन सिंह, प्रवक्ता, राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी .

पटना: राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के प्रवक्ता चंदन सिंह (RLJP spokesperson Chandan Singh) ने कहा है कि बिहार में नीतीश मॉडल फेल है. यही कारण है कि अपराध लगातार बढ़ रहा है. हत्याओं का दौर जारी है. इसके बावजूद प्रशासन मूक दर्शक बना है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार का इकबाल खत्म हो गया है. बड़े अधिकारी इनकी बातों को सुनते ही नहीं हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की है कि बिहार में योगी मॉडल की तर्ज पर कार्रवाई होनी चाहिए. अपराधियों में भय का माहौल बनेगा और वे अपराध करने से डरेंगे.

इसे भी पढ़ेंः Atiq Ahmed अमर रहे का नारा लगाने वालों को शूट एंड साइट कर देना चाहिए.. अश्विनी चौबे

"मैं आग्रह करूंगा नीतीश कुमार जी से योगी आदित्यनाथ को अपना गुरु मानकर योगी मॉडल को स्वीकार करें. आपके राज्य में कई जिले दंगा प्रभावित हैं. आपकी राजधानी में अतीक अमर रहे के नारे लग जाते हैं, तो इससे लगता है कानून व्यवस्था बिहार में चरमरा चुकी है. आप के डिप्टी सीएम अतीक जी कहकर संबोधित करते हैं"- चंदन सिंह, प्रवक्ता, राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी

उत्तर प्रदेश का योगी मॉडल: चंदन सिंह ने कहा कि बिहार ने नीतीश मॉडल देख लिया है. क्या दुर्दशा हुई बिहार की यह किसी से छुपी हुई नहीं है. बगल के राज्य उत्तर प्रदेश में योगी का मॉडल काम कर रहा है. किस तरीके से वहां पर इन्वेस्टमेंट आ रहा है. अपराधी राज्य छोड़ कर भाग रहे हैं. वहां शांति है सद्भाव है. चंदन ने कहा कि गजब का मॉडल उत्तर प्रदेश में योगी मॉडल सामने आया है. उन्होंने कहा कि बिहार में इन्वेस्टमेंट भी आएगा और अपराध भी घटेगा. बेरोजगारी खत्म होगी और बिहार विकास भी करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details