बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Politics : लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी RLJP, प्रिंस पासवान के नेतृत्व में हुई अहम बैठक

बिहार में लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी बूथ लेवल पर काम कर रही है. बिहार में प्रदेश अध्यक्ष प्रिंस पासवान ने कार्यकर्ताओं को जमीनी स्तर पर काम करने का निर्देश दिया साथ ही केंद्रीय योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का टास्क भी दिया. पढ़ें पूरी खबर-

आरएलजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद प्रिंस राज
आरएलजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद प्रिंस राज

By

Published : Jun 18, 2023, 8:24 PM IST

पटना: बिहार में लोकसभा चुनाव की तैयारी सभी पार्टी अपने-अपने तरीके से कर रही हैं. राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी ने भी लगातार दो दिनों तक पार्टी के पदाधिकारी, जिला अध्यक्ष और प्रभारी के साथ बैठक की. आरएलजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद प्रिंस राज ने कहा कि हम लोग लोकसभा चुनाव की तैयारी कर रहे हैं, इसको लेकर ये बैठक थी. सभी जिला अध्यक्ष पदाधिकारी को ये कहा गया है कि बूथ लेवल तक पार्टी के संगठन को मजबूत करें.

ये भी पढ़ें-Opposition Unity Meeting : राहुल गांधी और खरगे 23 जून को आ रहे पटना, सबसे पहले जाएंगे सदाकत आश्रम

मोदी सरकार के कामों को जनता को बताने का निर्देश: इस बैठक में पार्टी को मजबूत करने के साथ ही प्रिंस पासवान ने कहा कि वर्तमान परिस्थिति में मोदी सरकार ने जो कार्य जनता के लिए किया उसे जनता के बीच में बताना जरूरी है. कार्यकर्ता को भी ये निर्देश दिया गया है कि वो मोदी सरकार के द्वारा किए गए कार्य को जनता को बताएं. जिससे विपक्ष द्वारा फैलाए जा रहे भ्रम को दूर किया जा सके.

''नीतीश कुमार किस मानसिकता के हैं, ये इसी से पता चलता है कि वो मांझी जी जैसे नेता को महागठबंधन से हटा दिए. उनकी सोच दलित विरोधी है. दलित विरोधी सोच को जनता समझ गई है. समय आने पर नीतीश कुमार को जवाब भी देगी.''- प्रिंस पासवान, प्रदेश अध्यक्ष, RLJP

'मांझी पर नीतीश का लिया गया फैसला गलत': प्रिंस पासवान से जब पूछा गया कि क्या मांझी जी को आप लोग एनडीए में साथ रखेंगे? तो उन्होंने कहा कि'' जीतनराम मांझी जी का हम स्वागत करेंगे. जिस तरह उनका अपमान किया गया है, पार्टी को विलय करने की बात कही गई, मुख्यमंत्री द्वारा ये कहीं से उचित नहीं था. मांझी जी को लेकर जो फैसला नीतीश जी ने लिए वो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details