बिहार

bihar

Bihar Politics : 'शिक्षकों के नाम पर BJP ने की हुड़दंगई, विपक्षी एकता से बिगड़ा भाजपा का संतुलन'

By

Published : Jul 13, 2023, 7:26 PM IST

राष्ट्रीय जनता दल ने गुरुवार को बीजेपी की तरफ से आयोजित किए गए विधानसभा मार्च के बाद पलटवार किया है. आरजेडी ने कहा है कि बीजेपी का प्रदर्शन फ्लाप रहा है. ये प्रदर्शन नहीं बल्कि हुड़दंगई थी. विपक्षी एकता से भारतीय जनता पार्टी का मानसिक संतुलन डंवाडोल हो गया है. पढ़ें पूरी खबर

Etv Bharat
Etv Bharat

पटना : बीजेपी के बिहार विधानसभा घेराव को लेकर आरजेडी ने पलटवार किया है. आरजेडी के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने गुरुवार शाम एक बयान जारी करते हुए कहा है कि भारतीय जनता पार्टी शिक्षकों के नाम पर जिस तरह से हुड़दंगई और लंपटई पटना की सड़कों पर दिखाया, लोकतंत्र में इस तरह के उग्र और गैर कानूनी तरीके से प्रदर्शन को रूप देना, कहीं से उचित नहीं है. इसमें भाजपा की बौखलाहट साफ देखी जा सकती है. विपक्षी एकता से भाजपा का संतुलन बिगड़ सा गया है.

ये भी पढ़ें- Bihar News: पुलिस लाठीचार्ज में BJP नेता की मौत, सम्राट चौधरी ने कहा- 'CM पर 302 का केस करेंगे'

''प्रदर्शन के नाम पर भाजपा नेताओं ने जिला प्रशासन द्वारा दिए गए रूट की अनदेखी की और सीमा रेखा का भी उल्लंघन किया. पुलिस बलों ने नियंत्रित करने की संजीदगी के साथ कोशिश की तथा भाजपा के मनचढ़ू लोगों ने उग्र होकर पुलिस पर ही डंडों से प्रहार किया और बैरिकेडिंग को तोड़कर उग्रता का परिचय दिया. कानून को अगर कोई हाथ में लेगा तो नियंत्रित करना स्वाभाविक है.''- शक्ति सिंह, मुख्य प्रवक्ता, राष्ट्रीय जनता दल

बीजेपी का प्रदर्शन फ्लॉप : शक्ति सिंह का यह भी कहना था कि भाड़े पर मंगाए गए लोगों के भरोसे भाजपा ने सड़कों पर उतर कर लंपटई दिखाई है. भाजपा का प्रदर्शन शिक्षकों व अभियार्थियों के लिए नहीं था, बल्कि अपना चेहरा चमकाना चाह रहे थे. कुछ सांसद जिनका टिकट कटने की अफवाह बाजार में फैली थी, उन लोगों ने प्रदर्शन में भाग लेकर अपनी सीट पक्की करा ली. भाजपा का प्रदर्शन पूरी तरह से फेल था. ये प्रदर्शन के नाम पर हुड़दंगई थी.

'विपक्षी एकता से बीजेपी का संतुलन बिगड़ा': बता दें कि आज बीजेपी ने बिहार विधानसभा घेराव किया. इस दौरान हुई लाठीचार्ज में कई बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता जख्मी हो गए. एक कार्यकर्ता की मौत हो गई. बीजेपी ने तेजस्वी यादव का नाम सीबीआई की चार्जशीट में आने के बाद उनसे इस्तीफा मांग कर रही थी, साथ ही नई शिक्षक नियमावली को भी वापस करने की मांग कर रही थी. दोनों मुद्दों पर ही बीजेपी प्रदर्शन कर रही थी, इसी दौरान लाठीजार्ज हुई और पूरे बिहार की सियासत एकदम से धधक उठी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details