पटना:आरजेडी विधान पार्षद सुनील कुमार सिंह (RJD MLC Sunil Kumar Singh) मंगलवार को बिहार विधान परिषद (Bihar Legislative Council) की कार्यवाही में शामिल नहीं हो पाएंगे, क्योंकि कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह ने उन्हें एक दिन के लिए सदन से निलंबित कर दिया है. दरअसल सोमवार को सदन में विनियोग विधेयक पर चर्चा के दौरान उन्होंने कोई ऐसी टिप्पणी की, जिससे नाराज होकर सभापति ने ये कदम उठाया है. वहीं बाहर निकलकर आरजेडी एमएलसी ने कहा कि हमने कोई ऐसा काम नहीं किया है, जिस वजह से उनको निलंबित किया गया है. उन्होंने कहा कि वे किसी भी कार्रवाई से डरने वाले नहीं हैं.
ये भी पढ़ें: RJD का पोस्टर प्रहार: कुर्सी के लिए कुछ भी करेंगे नीतीश कुमार .. लेकिन 'झुकेगा नहीं...'
'मैंने कोई गलत बात नहीं की': आरजेडी विधान पार्षद ने कहा कि सदन के अंदर उन्होंने कोई ऐसा काम नहीं किया है, जिस वजह से उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि फिर भी सभापति का आदेश है तो हमें मंजूर है. उन्होंने आरोप लगाया कि सत्तापक्ष के लोग आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव (RJD Chief Lalu Yadav) को लेकर सदन में तरह-तरह की बातें करते हैं, तब तो सभापति की ओर से कोई संज्ञान नहीं लिया जाता है लेकिन आज जब मैंने सीएम को लेकर बात की तो उनको बुरी लग गई.
'जांच से नहीं डरता मैं': वहीं, आचार समिति से जांच को लेकर भी सुनील सिंह ने प्रतिक्रिया दी और कहा कि हमने कुछ ऐसा नहीं किया है, जिसका हमें डर लगे. उन्होंने आरोप लगाया कि सत्तापक्ष कुछ करता है तो कोई कार्रवाई नहीं होती है. उन्होंने कहा कि मेरे साथ जो भी हुआ है, वह ठीक नहीं हुआ है. अचार समिति इसकी जांच करे, अगर हम गलत होंगे तो फिर देखेंगे करना क्या है.