बिहार

bihar

मांझी और सहनी पर बमके अनंत सिंह, कहा-  'इ सब सड़ल नेता हैं, दोनों को पार्टी में शामिल भी नहीं करना चाहिए'

By

Published : Feb 1, 2022, 10:09 PM IST

Updated : Feb 1, 2022, 11:01 PM IST

आरजेडी विधायक अनंत सिंह (RJD MLA Anant Singh) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की महागठबंधन में वापसी की अटकलों को खारिज किया है. साथ ही जीतनराम मांझी और मुकेश सहनी के पाला बदलने की खबरों पर कहा कि वे इन दोनों का नाम भी नहीं सुनना चाहते हैं, क्योंकि दोनों को जनता से कोई मतलब नहीं है. ये लोग सिर्फ अपने परिवार के बारे में सोचते हैं.

अनंत सिंह की कोर्ट में पेशी
अनंत सिंह की कोर्ट में पेशी

पटना: मोकामा से आरजेडी विधायक अनंत सिंह (RJD MLA Anant Singh) ने हम प्रमुख जीतनराम मांझी (HAM Chief Jitan Ram Manjhi) और वीआईपी चीफ मुकेश सहनी (VIP Chief Mukesh Sahani) पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने तीखे लहजे में कहा कि दोनों धोखेबाज नेता हैं. सिर्फ अपने और अपने परिवार के फायदे के लिए दोनों इधर से उधर करते रहते हैं. इसलिए वे उनका नाम भी नहीं सुनना चाहते हैं.

ये भी पढ़ें: लालू फिर आएंगे पटना, आरजेडी की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में होंगे शामिल

दरअसल, मंगलवार को अनंत सिंह की कोर्ट में पेशी (Anant Singh Appeared in Court) हुई है. एमपी-एमएल कोर्ट में पेशी के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि वे मुकेश सहनी और जीतनराम मांझी का नाम भी नहीं सुनना चाहते हैं. ये लोग सिर्फ और सिर्फ परिवार के लिए राजनीति करते हैं और धोखे की राजनीति करते हैं. उन्होंने साफ-साफ कहा कि मांझी को लेकर चर्चा करना ही बेमानी है. दोनों सिर्फ जब-जब चुनाव का समय आता है, अपने परिवार को राजनीति में लाना चाहते हैं. जनता की भलाई से उन्हें कोई मतलब नहीं है.

अपने ठेठ अंदाज में बयान देने के लिए मशहूर मोकामा विधायक ने कहा कि ये दोनों बिहार के सड़ल नेता हैं. इनको जनता की भलाई से कोई मतलब तो होता नहीं है. बस अपने और अपने परिवार के फायदे के लिए इधर से उधर करते रहते हैं, ताकि उनको कोई फायदा हो जाए. ऐसे नेताओं को तो पार्टी में भी नहीं लेना चाहिए.

वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar) के प्रति आरजेडी की नरमी को लेकर जब पत्रकारों ने पूछा कि क्या सीएम महागठबंधन में लौट सकते हैं? इस सवाल पर आरजेडी विधायक ने कहा कि नहीं ऐसा कुछ नहीं होगा. आपको बता दें कि अनंत सिंह फिलहाल जेल में बंद हैं. वहीं, बिहार विधान परिषद की 24 सीटों पर होने वाले चुनाव को लेकर चर्चा है कि उनके खास कार्तिक सिंह पटना जिले से आरजेडी के उम्मीदवार हो सकते हैं.

ये भी पढ़ें: लालू-तेजस्वी की तारीफ.. BJP को टारगेट कर CM नीतीश को बताया करीबी.. आखिर मुकेश सहनी चाहते क्या हैं?

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated :Feb 1, 2022, 11:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details