बिहार

bihar

Bihar Politics: शोकॉज नोटिस जारी होने के बाद से सुधाकर सिंह के आवास पर लटका ताला, कुछ भी बोलने से किया इंकार

By

Published : Jan 18, 2023, 4:17 PM IST

Patna News: राजद नेता सुधाकर सिंह के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पर लगातार टिप्पणी करने के बाद पार्टी की ओर से कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. पार्टी के प्रधान महासचिव ने नोटिस जारी करते हुए उनसे 15 दिनों में जवाब मांगा है. इधर उनके आवास पर सन्नाटा पसरा है.

राजद नेता सुधाकर सिंह का आवास
राजद नेता सुधाकर सिंह का आवास

सुधाकर सिंह के बंगला में लटका ताला

पटना:राष्ट्रीय जनता दल के विधायक और पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह (RJD Leader Sudhakar Singh) को पार्टी की और से शौ कॉज जारी किया गया है. उनसे 15 दिनों के भीतर जवाब मांगा गया है. शोकॉज जारी होने के बाद पार्टी में गहमागहमी बढ़ गई है. पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी ने मंगलवार की देर रात सुधाकर सिंह के खिलाफ शो कॉज नोटिस जारी किया है और जवाब मांगा है. नोटिस जारी होने के बाद से राजद नेता अपने सरकारी आवास पर नहीं आये हैं और वहां पर ताला लगा हुआ है.

ये भी पढ़ें- Action on Sudhakar Singh: नीतीश कुमार के खिलाफ मोर्चा खोलना पड़ा महंगा, RJD ने सुधाकर सिंह को भेजा नोटिस

क्या है पूरा मामला:राजद नेता सुधाकर सिंह पिछले कुछ दिनों से लगातार बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला हैं. राजद नेता ने एक के बाद एक लगातार कई ऐसे बयान दिए, जिससे महागठबंधन में असहजता की स्थिति उत्पन्न होने लगी थी. महागठबंधन के घटक दलों की ओर से राजद नेता पर कार्रवाई की मांग की जा रही थी. मिली जानकारी के अनुसार सुधाकर सिंह मंगलवार को खगड़िया में थे और उन्होंने नीतीश कुमार के ऊपर हमला बोला था. खगड़िया से आने के बाद वो अपने सरकारी आवास पर नहीं गए है. वहां पर ताला लगा हुआ है.

नोटिस में क्या लिखा है:नोटिस में कहा गया है, 'राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देशानुसार आपको यह कारण बताओ नोटिस जारी किया जा रहा है. उनके संज्ञान में आया है कि एक बार पुन: आपने गठबंधन धर्म की मर्यादा का उल्लंघन किया. राजद के राष्ट्रीय अधिवेशन में सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पारित किया गया था कि गठबंधन के मसलों और शामिल दलों के शीर्ष नेतृत्व के संदर्भ में सिर्फ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अथवा उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ही बात रखने के लिए अधिकृत हैं.'

'आपने लगातार इस प्रस्ताव का उल्लंघन किया है. आपके बयान लगातार उन ताकतों को बल देते हैं जो संविधान को रौंदकर न्याय, सौहार्द और समानता की पैरोकारी को समाप्त करना चाहते हैं. आपके आपत्तिजनक बयान देश-प्रदेश और राजद के एक बड़े वर्ग को आहत कर रहे हैं. राष्ट्रीय जनता दल के संविधान की धार-33 के नियम -22 के तहत आप कृपया 15 दिनों के अंदर यह स्पष्टीकरण दें कि क्यों नहीं आपके विरुद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details