बिहार

bihar

मुकेश सहनी की बगावत पर बोले RJD नेता- पर्दे के पीछे से हो रही साजिश

By

Published : Oct 3, 2020, 9:19 PM IST

सीट बंटवारे से असंतुष्ट विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख मुकेश सहनी प्रेस कांफ्रेंस छोड़कर चले गए. इसके बाद आरजेडी की ओर से इस पूरे मामले को साजिश करार दिया गया है.

Alok Mehta
Alok Mehta

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर शनिवार को विपक्षी दलों के महागठबंधन द्वारा आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में जमकर हंगामा हुआ. सीट बंटवारे से असंतुष्ट विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख मुकेश सहनी प्रेस कांफ्रेंस छोड़कर चले गए. मुकेश सहनी ने कहा, 'मेरी पीठ में खंजर घोंपा गया है. मुझे 20 से 25 सीटें देने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन यहां धोखा दिया गया. इस पूरे मामले को आरजेडी ने साजिश करार दिया है.

आरजेडी के प्रधान महासचिव आलोक कुमार मेहता ने कहा कि जो कुछ भी हुआ है. यह सब साजिश का हिस्सा है. पर्दे के पीछे साजिश किसने की है. यह सब समझ से परे है. हालांकि उन्होंने नाम लेने से इनकार कर दिया. लेकिन इशारों-इशारों में उन्होंने जेडीयू की ओर इशारा कर दिया.

पेश है रिपोर्ट

कई दल छोड़ चुकें हैं महागठबंधन
बता दें कि इससे पहले राष्ट्रीय लोकसमता पार्टी (रालोसपा) और हिंदुस्तान अवाम मोर्चा (हम) भी महागठबंधन के घटक दलों में शामिल थे, लेकिन अब वे महागठबंधन छोड़ चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details