बिहार

bihar

मानवाधिकार आयोग पर भड़की RJD, कहा- अब यह बन गया है भाजपाधिकार आयोग

By

Published : Dec 20, 2022, 2:55 PM IST

छपरा शराब कांड (Chapra Liquor Case) की जांच के लिए मानवाधिकारी आयोग की टीम बिहार आ गई है. वहीं, इस मुद्दे को लेकर चल रही बयानबाजी के बीच आरजेडी ने मानवाधिकारी आयोग पर निशाना साधा है. पढ़ें पूरी खबर.

आरजेडी
आरजेडी

पटना:छपरा में जहरीली शराब पीने से हुई मौत के बाद जहां तमाम राजनीतिक दल एक दूसरे पर हमला करने में बाज नहीं आ रही है. वहीं अब नेशनल ह्यूमन राइट कमीशन के द्वारा इस मामले की जांच किए जाने के बाद राजद ने पलटवार किया है. पार्टी के प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव (RJD spokesperson Shakti Singh Yadav) ने मंगलवार को एक बयान जारी करते हुए कहा कि मानवाधिकार आयोग, भाजपाधिकार आयोग बन गया है.

ये भी पढ़ें- Chapra Hooch Tragedy: NHRC की टीम पहुंची बिहार, छपरा शराब कांड की करेगी जांच

बीजेपी शासित राज्यों में हुई है सर्वाधिक मौतें: शक्ति सिंह यादव ने कहा कि भारत सरकार के गृह मंत्रालय के आंकड़े के मुताबिक जहरीली शराब से सर्वाधिक मौत भाजपा शासित राज्यों में हुए हैं. मध्यप्रदेश, कर्नाटक, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, गुजरात में जहरीली शराब से मौत के मामले क्रमशः एक, दो, तीन की श्रेणी में हैं, पर मानवाधिकार आयोग की कोई भी टीम भाजपा शासित राज्यों में नहीं गई.

"बिहार में पूर्ण शराबबंदी है. जहरीली शराब से मौत होने के बाद मानवाधिकार आयोग की टीम बिहार पहुंची है. क्या मानवाधिकार आयोग भाजपाधिकार आयोग बन गई है? संवैधानिक संस्थाएं केंद्र सरकार के इशारे पर नाचती हैं, ये तो पूर्ण रूप से साबित हो चुका है. गोदी सेठ से प्रभावित लोग भाजपा शासित राज्यों में जहरीली शराब से हुई मौतों पर गोदी में बैठे लोग चुप थे."- शक्ति सिंह यादव, प्रवक्ता, आरजेडी

राजद ने मानवाधिकारी आयोग पर बोला हमला: शक्ति सिंह यादव ने कहा कि बिहार के मामले में गिरवी रखी हुई आत्मा मरी शैया से उठकर उछल कूद करने में मशगूल है. भारतीय जनता पार्टी बिहार में शराब माफियाओं के पक्ष में गोलबंद होकर शराब चालू करवाना चाह रही है, पर यही भाजपा और इनकी पीआर एजेंसी गुजरात में शराबबंदी में जहरीली शराब से मौत पर शराबबंदी को जायज ठहरा रही है. सत्ता से बेदखल होने के बाद भाजपा हर अनैतिक कार्यों को सही ठहराने पर आमदा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details