बिहार

bihar

Bihar Politics : 'नीतीश कुमार को मिट्टी में मिला देंगे' वाले BJP प्रदेश अध्यक्ष के बयान पर RJD आगबबूला, गृह सचिव और DGP से कार्रवाई की मांग

By

Published : Apr 23, 2023, 11:01 PM IST

बिहार में सीएम नीतीश कुमार को लेकर सम्राट चौधरी के बयान को लेकर सियासी बयानबाजी जारी है. रविवार को राजद ने बयान जारी कर इस मामले में बिहार के गृह सचिव, डीजीपी कार्रवाई करने की मांग की है. कहा कि जिस तरीके से प्रदेश अध्यक्ष बयान दे रहे हैं, इस मामल में अब तक क्यों संज्ञान नहीं लिया गया है. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

पटना:भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी का बयान को लेकर राजद ने आपत्ति जताई है. सम्राट चौधरी का नितीश कुमार को ले कर दिया गया बयान राजनीतिक बवाल का रूप ले रहा है. सत्तासीन राष्ट्रीय जनता दल ने सम्राट चौधरी के बयान की तीखी प्रतिक्रिया दी है. पार्टी का कहना है कि बिहार के गृह सचिव, डीजीपी को इस मामले पर संज्ञान लेना चाहिए. राजद के पार्टी प्रवक्ता ने इसको लेकर कार्रवाई की मांग की है.

यह भी पढ़ेंःBihar Politics: 'JDU को तोड़ लें तो नरेंद्र मोदी से भी बड़े नेता हो जाएंगे उपेंद्र कुशवाहा', JDU का तंज


कार्रवाई की मांगः पार्टी प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने रविवार को एक सम्राट चौधरी के बयान को लेकर आपत्ति जताई. जारी बयान में कहा कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धमकी दी है कि मिट्टी में मिला देगें, यह बेहद आपत्तीजनक है. मुझे आश्चर्य है कि सम्राट चौधरी के धमकी भरे बयान के बाद बिहार के गृह सचिव, डीजीपी संज्ञान क्यों नहीं ले रहे हैं? यह बेहद ही गंभीर सवाल है. मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूं नीतीश कुमार के साथ पूरा महागठबंधन है. राजद पूरी शक्ति के साथ नीतीश कुमार के साथ खड़ी है.

2015 में बिहार की जनता ने धूल चटाईः शक्ति सिंह यादव ने कहा कि याद करें जहानाबाद वाले छाती तोड़ने की बात. नीतीश कुमार को कहे थे जनता बनवास भेज दी. बहुजनों को, उनके नेता को धमकी से डराने की भूल मत करें. बिहार की जनता सब देख रही है. जनता बीजेपी को माकूल जवाब देगी. उनका यह भी कहना था कि ये लोग भूल जाते हैं तो याद दिला देते हैं कि 2015 में बिहार की जनता ने इनको धूल चटा दी थी. शक्ति सिंह यादव ने कहा कि देश भर में बीजेपी की वाट लग रही है. अपनी खीझ को गठबंधन के नेता पर उतारने से कुछ प्राप्त नहीं होगा. 14 वाले को 24 भी नहीं आएंगे. इनको देश की सत्ता से जाना ही होगा.

क्या है मामलाः बता दें कि शनिवार को बिहार बीजेपी की तरफ से राजधानी में भामाशाह की जयंती समारोह का आयोजन किया गया था. इस मौके पर प्रदेश बीजेपी के तमाम बड़े नेता उपस्थित थे. समारोह को संबोधित करते हुए बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने खुले मंच से नीतीश कुमार को राजनीतिक तौड़ पर मिट्टी में मिला देने की बात कही थी. उन्होंने यह भी कहा था कि नीतीश कुमार अब तक के सबसे बड़े पलटीबाज नेता हैं. सम्राट चौधरी के इस बयान के बाद राज्य में सियासी पारा अचानक हाई हो गया है. पक्ष और विपक्ष की तरफ से लगातार सियासी बयानबाजी जारी है.

"बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धमकी दी है कि मिट्टी में मिला देगें. यह बेहद आपत्तीजनक है. मुझे आश्चर्य है कि सम्राट चौधरी के धमकी भरे बयान के बाद बिहार के गृह सचिव, डीजीपी संज्ञान क्यों नहीं ले रहे हैं? यह बेहद ही गंभीर सवाल है. यह बेहद ही गंभीर सवाल है."-शक्ति सिंह यादव, प्रवक्ता, RJD

ABOUT THE AUTHOR

...view details