बिहार

bihar

Patna Crime News: 9 सेकेंड में 5 लाख की लूट, पटना में कोढ़ा गैंग के आतंक का देखें Live Video

By

Published : Feb 28, 2023, 5:51 PM IST

Updated : Feb 28, 2023, 6:27 PM IST

पटना में अगर आप मोटी रकम बैंक से लेकर निकल रहे हैं तो पुलिस को सूचना देकर जरूर निकले, ताकि वह आपको प्रोटेक्ट कर सके. नहीं तो आपका रुपया कोढ़ा गैंग झपट्टा मारकर (loot in patna) रफूचक्कर हो जाएगा. कुछ ऐसा ही हुआ है दानापुर के आरकेपुरम के रहने वाले रिटायर एयरफोर्स के कर्मचारी के साथ. पढ़ें पूरी खबर..

पटना में वायुसेना के रिटायर्ड कर्मी से लूट
पटना में वायुसेना के रिटायर्ड कर्मी से लूट

पटना में वायुसेना के रिटायर्ड कर्मी से लूट

पटना:बिहार की राजधानी पटना के दानापुर आर्मी कैंट एरिया के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शाखा के बाहर रिटायर्ड एयरफोर्स के जवान से पांच लाख रुपये की छिनतई(retired air force personnel looted in Patna) हो गई. जिस व्यक्ति की साथ छिनतई हुई है वह रिटायर्ड एयरफोर्स का कर्मचारी रंजीत यादव है. उन्होंने कैंट एरिया के एसबीआई बैंक से 5 लाख रुपया कैश घर के काम के लिए निकाला था. पुलिस को सूचना नहीं दी थी और खुद पैसे लेकर झोले में रखकर बेखबर अपने घर की ओर निकल रहे थे. तभी बदमाशों ने उनके हाथ से पैसों से भरा थैला लपक लिया.

ये भी पढ़ेंः Robbery Plan in Patna: लूट की योजना बनाते चार चोर गिरफ्तार, कई किलो आभूषण बरामद

छिनतई की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैदः बताया जाता है कि पहले से घात लगाए कोढ़ा गैंग के सदस्यों ने उनके नजदीक जाकर उनका झोला झपट्टा मारकर ले लिया और फरार हो गए. लूट की घटना सीसीटीवी में भी कैद हो गई है. पुलिस मामले की जांच के लिए पहुंची, लेकिन कुछ भी पता नहीं चला. पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही है और अपराधियों की पहचान की कोशिश में लगी हुई है. बताया जाता है कि कोढ़ा गैंग के सदस्य हैं.

घटना देखकर यह काम कोढ़ा गैंग का लगता हैः कोढ़ा गैंग के सदस्यों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है. इसकी जानकारी देते हुए राजेश कुमार सिटी एसपी पश्चिमी ने बताया कि सीसीटीवी में कोढ़ा गैंग की तस्वीरें हुए कैद हुई है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ही पुलिस छानबीन कर रही है. फिलहाल यह घटना उसी गैंग का काम लगता है. पुलिस हर एक बिंदुओं की सूक्ष्मता से जांच कर रही है.

"सीसीटीवी में कोढ़ा गैंग की तस्वीरें हुए कैद हुई है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ही पुलिस छानबीन कर रही है. फिलहाल यह घटना उसी गैंग का काम लगता है. पुलिस हर एक बिंदुओं की सूक्ष्मता से जांच कर रही है"-राजेश कुमार सिटी एसपी पश्चिमी

Last Updated :Feb 28, 2023, 6:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details