बिहार

bihar

भीषण गर्मी के बावजूद पटना जू में रिकॉर्ड भीड़, बड़ी तादाद में बच्चों के साथ पहुंच रहे अभिभावक

By

Published : Jun 12, 2022, 7:39 AM IST

स्कूलों में गर्मी की छुट्टी (summer vacation in schools) और कोरोना संक्रमण के मामले कम होने के कारण इस बार पार्कों और चिड़ियाघरों में लोगों की खूब भीड़ दिख रही है. न केवल बिहार से बल्कि पड़ोस के राज्यों के बच्चे और अभिभावक भी पटना जू का आनंद लेने के लिए पहुंच रहे हैं.

पटना जू में रिकॉर्ड भीड़
पटना जू में रिकॉर्ड भीड़

पटना: इन दिनों बिहार में भीषण गर्मी (Heat Waves in Bihar) पड़ रही है. इसके बावजूद पार्कों और पटना जू में रिकॉर्ड भीड़ (Record crowd in Patna Zoo) उमड़ रही है. शनिवार को दोपहर 3 बजे तक ही 12,000 से ज्यादा टिकटों की बिक्री हो चुकी थी और भारी संख्या में दर्शक पटना जू के अंदर घूमते नजर आए. जानवरों के केज के पास भारी भीड़ देखने को मिल रही है. खासकर सफेद भालू, शेर, चीता और घड़ियाल के केज के पास दर्शक ज्यादा समय बीता रहे हैं.

ये भी पढ़ें: पटना ZOO में दौड़ने लगी ट्रैकलेस टॉय ट्रेन, बच्चों में दिख रहा उत्साह

पटना जू में रिकॉर्ड भीड़:बड़ी संख्या में बच्चे भी अपने अभिभावक के साथ जू में मस्ती करते नजर आ रहे हैं. पटना ही नहीं बल्कि कई अन्य जगहों से भी भारी संख्या में दर्शक पटना जू में पहुंच रहे हैं. उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से अपने परिवार के साथ पटना आए ऋषि मिश्रा ने कहा कि पटना जू बहुत अच्छा लगा और हम लोग अपने रिलेटिव के पास गर्मी छुट्टी में पटना आए थे तो बच्चों को लेकर के पटना जू आए हैं. यहां पर तरह-तरह के जानवरों को बच्चों ने देखा है. वहीं नन्हीं बच्ची रितिका बता कहती है कि पटना का जू बहुत अच्छा है. सभी तरह का जानवर को हमने देखा है. बहुत मजा आया, अगर समय मिलेगा तो फिर से एक बार इसको देखने के लिए पटना जरूर आएंगे.

स्कूलों में गर्मी की छुट्टी: आपको बता दें कि पिछले साल कोरोना संक्रमण के कारण पटना के जू और पटना के सभी पार्क गर्मी छुट्टी के समय में बंद कर दिए गए थे. इस बार कोरोना संक्रमण नहीं के बराबर है. यही कारण है कि पटना के सभी पार्क और पटना जू को खोला गया है. बड़ी संख्या में गर्मी छुट्टी में दर्शक पटना जू में पहुंच रहे हैं. पटना के बाहर से भी अभिभावक अपने बच्चे को लेकर पटना जू घुमाने आ रहे हैं और लगातार पटना जू में दर्शकों की संख्या बढ़ रही है.

संजय गांधी जैविक उद्यान पटना

जू और पार्कों में सुविधाओं से सैलानी खुश: जो लोग यहां पहुंच रहे हैं, वह उपलब्ध सुविधाओं से भी संतुष्ट नजर आ रहे हैं. निश्चित तौर पर जिस तरह भीषण गर्मी के बावजूद भी दर्शक काफी संख्या में पहुंच रहे हैं, वह अच्छा संकेत है. कोरोना संक्रमण के कारण जिस तरह पिछले साल दर्शक गर्मी छुट्टी के समय जू या पार्क नहीं आ पाए थे. लगता है कि इस बार दर्शक गर्मी छुट्टी में एक रिकॉर्ड बनाने को आतुर हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details