बिहार

bihar

Nitish Kumar will contest from Phulpur: 'अंग्रेजी में एक शब्द है FOOL, वहां नीतीश को यही बनाएंगे लोग'- RCP का तंज

By

Published : Aug 3, 2023, 3:55 PM IST

पिछले कुछ दिनों से बिहार के राजनीतिक गलियारे में इस बात की चर्चा तेज हो गई है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार यूपी के फूलपुर से लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं. जेडीयू नेताओं का कहना है कि अभी इसको लेकर कोई फैसला नहीं लिया गया है, लेकिन ये सच है कि वहां के लोग चाहते हैं कि सीएम यूपी से चुनाव लड़ें. वहीं बीजेपी नेता आरसीपी ने तंज कसते हुए कहा कि वहां क्या मॉडल पेश करेंगे नीतीश कुमार.

आरसीपी सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री
आरसीपी सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री

आरसीपी सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री.

पटना:लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर राजनीति तेज है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार यूपी के फूलपुर से लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं, इस बात की चर्चा जोरों पर है. यूपी के जेडीयू नेताओं ने पार्टी के सामने प्रस्ताव रखा है कि वह उत्तर प्रदेश से चुनाव लड़ें. बिहार के ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव ने कहा कि नीतीश कुमार राष्ट्रीय नेता हैं और कहीं से भी चुनाव लड़ सकते हैं. जेडीयू नेता ने यह भी कहा कि जब नरेंद्र मोदी यूपी से चुनाव लड़ सकते हैं तो नीतीश कुमार क्यों नहीं. इन सब सवालों पर नीतीश के पुराने साथी आरसीपी ने बेवाकी से जवाब दिया है.

इसे भी पढ़ेंः Mission 2024: 'नीतीश कुमार राष्ट्रीय नेता हैं.. कहीं से भी चुनाव लड़ सकते हैं.. जीत पक्की..'- विजेंद्र यादव

'नरेंद्र मोदी जब चुनाव लड़े तो उसके पहले गुजरात में काम किया था, उस मॉडल को लेकर गये थे. गुजरात का प्रति व्यक्ति आय 2.50 लख प्रति व्यक्ति है और यहां बिहार में 50 हजार प्रति व्यक्ति है. आपका क्या मॉडल है, रोज डकैती हो रही है. जनता पूछेगी कि 18 साल में आपने क्या किया. क्या जवाब दे पाएंगे. तुलना जो किया जाता है वो बराबरी में होता है. हमलोगों को अफसोस होता है कि आजादी के समय बिहार कहां था और आज कहां है. वहीं आजादी के समय गुजरात कहां था और आज कहां है, देख लीजिए.'- आरसीपी सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री सह भाजपा नेता

चर्चा में रहने के लिए चुनाव लड़ने की बातः कभी नीतीश के करीबी और अब वर्तमान में भाजपा पार्टी के नेता आरसीपी सिंह ने इसे राजनीतिक प्रोपेगेंडा बताया. उन्होंने कहा कि यह सब मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए है. आसीपी ने कहा कि नीतीश कुमार आखिरी बार 2004 में बाढ़ और नालंदा से चुनाव लड़े थे. बाढ़ से चुनाव हार गये थे. उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर नीतीश कुमार ने यूपी में कोन सा काम किया है जो वहां से चुनाव लड़ेंगे. आरसीपी ने कहा कि जब वो जदयू में थे तो यूपी के संगठन प्रभारी थे. फुलपूर में एक कार्यक्रम कराया था तब वो गये थे. अब उनके सलाहकार कह रहे होंगे कि फुलपूर जाइयेगा तो माहौल बनेगा.

इसे भी पढ़ें: Mission 2024: क्या नीतीश कुमार फूलपुर से चुनाव लड़ेंगे? मंत्री श्रवण कुमार बोले- 'यूपी की जनता की है डिमांड'

कौन सा एजेंडा लेकर जाएंगे यूपीः आरसीपी ने कहा कि आखिर नीतीश कुमार कौन सा एजेंडा लेकर फूलपुर जाएंगे. वहां बिहार का कौन सा मॉडल पेश करेंगे. यहां रोज हत्या हो रही है. अभी सूखा पड़ा है, किसानों के बारे में सोचना चाहिए तो चर्चा में रहने के लिए यह सब फैलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने 2020 में एनडीए के मुख्यमंत्री के रूप में वोट दिया था. अब उन्हीं से हाथ मिला लिये. बिहार में नीतीश कुमार कमजोर हुए हैं तब जा रहे हैं उत्तर प्रदेश. अन्त में उन्होंने कहा कि अंग्रेजी में एक शब्द होता है 'फूल' वहीं बनाया जा रहा है उनको.

ABOUT THE AUTHOR

...view details