बिहार

bihar

Bageshwar Baba: बाघ का छाल पहनकर ढोंग करने वाला क्या दूसरे की आलोचना करेगा? तेजप्रताप पर RLJP का हमला

By

Published : May 3, 2023, 2:42 PM IST

आरएलजेपी प्रवक्ता चंदन सिंह ने साफ तौर पर कहा कि संत पर किसी तरह का बयान और टिप्पणी करना उचित नहीं है. इससे बिहार की जो छवि है, वो धूमिल हो रही है. बागेश्वर बाबा का जहां भी दरबार लगा है, वहां कहीं भी सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने का मामला सामने नहीं आया है.

पशुपति पारस, केंद्रीय मंत्री
पशुपति पारस, केंद्रीय मंत्री

चंदन सिंह, प्रवक्ता, राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी

पटनाः बागेश्वर धाम के कथावाचक धीरेंद्र कृष्ण शास्त्रीके पटना आगमन पर बिहार में बवाल मचा हुआ है. कोर्ट में भी यह मामला पहुंच गया है. लालू के बड़े लाल और बिहार सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव ने धर्म को बांटने वाले लोगों को एयरपोर्ट पर रोकने का बयान दिया गया था. वहीं, श्रम संसाधन मंत्री सुरेंद्र राम के द्वारा बाबा को पाखंडी बताया गया और कई आरजेडी के नेताओं के द्वारा बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का विरोध कर रही है. ऐसे में राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के प्रवक्ता चंदन सिंह ने बड़ा बयान देते हुए राजद पर जमकर हमला बोला है.

ये भी पढ़ेंःBageshwar Baba के कथावाचन स्थली का भूमि पूजन संपन्न, अब पर्ची निकालने की तैयारी

तेज प्रताप यादव पर हमलाः राष्ट्रीय लोजपा प्रवक्ता चंदन सिंह ने साफ तौर पर कहा कि तेज प्रताप यादव सस्ता बयान देकर लोकप्रियता वसूलने का काम कर रहे हैं. साथ ही साथ उन्होंने कहा कि आरजेडी के अधिकांश नेता अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं इससे बाबा बागेश्वर के आने पर कोई असर नहीं पड़ेगा. बाबा पटना आएंगे उनका दरबार लगेगा कहीं किसी प्रकार की कोई रोक-टोक नहीं होगी. जब उनसे सवाल किया गया कि तेज प्रताप यादव खुद भक्त हैं, कई रूप में नजर आते हैं. इस सवाल के जवाब पर चंदन सिंह ने साफ तौर पर कहा कि तेज प्रताप कितना भक्त है और कितना हिंदू हैं, यह कहने की जरूरत नहीं है.

"बाघ का खाल पहन कर जो खुद ढोंग पाखंड करता हो वो दूसरे पर आरोप लगा रहा है. उनसे क्या कुछ अपेक्षा की जा सकती है. जिस पार्टी के नेता ब्राह्मणों को विदेशी बताता हो, जिस पार्टी के नेता सदन में और सदन के बाहर हिंदुओं के पवित्र ग्रंथ रामायण पर विरोध करता हो, यह तो शुरू दौर से ही आरजेडी पार्टी का एजेंडा है कि अगरा पिछड़ा की राजनीति कर हिंदू और ब्राह्मणों का विरोध कर तुष्टिकरण की राजनीति करते हैं"-चंदन सिंह, प्रवक्ता, राष्ट्रीय लोजपा

बागेश्वर सरकार के कथा वाचन में जाएंगे कई नेताःउन्होंने कहा कि बाबा बागेश्वर सरकार के कथा वाचन दरबार में हमारी पार्टी के भी कार्यकर्ता जाएंगे और जो लोग का बागेश्वर बाबा पर संदेह हो उनके दरबार में पहुंचे सच का सच और झूठ संडे क्लियर कर ले. उनका कहना है कि देश के संतसमाज ऋषि मुनि का अपमान करना किसी को अधिकार नहीं है. उन्होंने आरजेडी पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि आरजेडी के तरफ से बाबा बागेश्वर का विरोध इसलिए किया जा रहा है कि उनको मुसलमानों को खुश करना है. ब्राह्मणों को गाली देकर अगर मुसलमानों की वोट चाहिए तो आरजेडी को मुबारक हो.

बाबा के आगमन को लेकर जनता उत्साहितःआपको बता दें कि बिहार के 13 करोड़ जनता बाबा बागेश्वर के आगमन को लेकर पूरी तरीके से उत्साहित हैं और उनका स्वागत अभिनंदन करने के लिए पूरी तरीके से तैयार है. कुल मिलाकर देखा जाए तो बाबा बागेश्वर के आगमन को लेकर राजनीतिक गलियारों में बवाल मचा हुआ है लेकिन जो तैयारी है वह पूरी जोर-शोर से चल रही है. अब देखना बड़ा दिलचस्प होगा कि बाबा बागेश्वर के दरबार में राजनीतिक गलियारे के कौन-कौन नेता पहुंचते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details