बिहार

bihar

पटनाः अगलगी पीड़ितों के मुआवजे को लेकर रामकृपाल यादव ने की SDM से बात

By

Published : May 10, 2021, 10:55 PM IST

पतालपुर पंचायत के हाबसपुर पछियारी टोला में अगलगी पीड़ितों के मुआवजे को लेकर रामकृपाल यादव ने एसडीओ से फोन पर बात की. एसडीओ ने उन्हें हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है.

patna
patna

पटनाः दानापुर दियारा के पतालपुर पंचायत के हाबसपुर पछियारी टोला में शनिवार को आगलगाने से 24 झोपड़ीनुमा घर जल कर राख हो गए थे. सांसद रामकृपाल यादव ने पीड़ितों परिवारों के मुआवजे के लिए एसडीओ विनोद दूहन से फोन पर बात की.

ये भी पढ़ेंः मसौढ़ी: मधुवन ढाबा मे लगी आग, लाखों का हुआ नुकसान

इस संबंध में जानकारी देते हुए भाजपा नेता भाई सनोज यादव ने बताया कि एसडीओ ने आश्वासन दिया है कि पिछले दिनों सीओ की कोरोना से मौत हो गई. जिसके बाद से पद रिक्त है. नये सीओ आने के बाद पीड़ितों के खाते में मुआवजा की राशि भेज दी जाएगी.

बता दें कि दानापुर दियारा के पतलापुर पंचायत के हवासपुर में दो दर्जन झोपड़ीनुमा घर 8 मई को अगलगी में जलकर नष्ट हो गए थे. जिसके बाद से पीड़ित परिवार सड़क पर आ गए थे. उनके सामने रहने के साथ-साथ तन ढकने और पेट भरने की चुनौती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details